गोरखपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सऊदी में बैठ गोरखपुर में रह रही पत्नी नजर रखता था पति, इस वजह से दे दी हत्या की सुपारी

Google Oneindia News

गोरखपुर। पति-पत्‍नी के रिश्‍ते को ताक पर रखकर जायदाद की लालच में घरेलू हिंसा का आरोपी पति आखिरकार शूटर के साथ पुलिस के शिकंजे में आ ही गया। उसने पत्‍नी की हत्‍या के लिए बिहार से भाड़े पर बुलाए गए शूटर को दो लाख रुपए की सुपारी दी थी। शूटर ने पहले किराएदार बनकर घर की रेकी कर ली। उसके बाद तमंचे से फायर कर हत्‍या की नीयत से गोली चला दी। इस हमले में महिला की जान बच गई। पुलिस ने दो लाख की सुपारी देने वाले पति को शूटर के साथ गिरफ्तार कर लिया।

Recommended Video

सऊदी में बैठ गोरखपुर में रह रही पत्नी नजर रखता था पति, इस वजह से दे दी हत्या की सुपारी
सऊदी में काम करता था नायब

सऊदी में काम करता था नायब

गोरखपुर के एसपी सिटी डॉ. कौस्‍तुभ ने घटना का खुलासा कर बताया कि आरोपी युवक नायब अली कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया इलाके के मौईली मिश्रौलिया का रहने वाला है। वो सऊदी में काम करता था। गोरखपुर के शाहपुर इलाके के स्‍टर्नपुर पादरी बाजार की रहने वाली कलीमुन्निशा की शादी नायब अली से कुछ साल पहले हुई थी। उसके बाद नायब अली सऊदी चला गया। वो जब वापस लौटा तो पत्‍नी को घरेलू हिंसा का शिकार बनाकर पीटने लगा। कलीमुन्निशा ने पति के ऊपर घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज करा दिया। इसी बीच नायब के मन में पत्‍नी की जायदाद का लालच आ गया। उसने भांजे नौशाद से संपर्क किया।

शार्प शूटर को दी पत्नी की हत्या की सुपारी

शार्प शूटर को दी पत्नी की हत्या की सुपारी

नौशाद ने बिहार के बगहा नंबर-1 के रामधाम मंदिर के रहने वाले शार्प शूटर और पूर्व में हत्‍या के प्रयास, अपहरण, चोरी, लूट, डकैती के 19 मामले दर्ज हैं, बिहार में वांछित शूटर मुहम्‍मद इफ्तखार उर्फ गुड्डू मियां को नायब के माध्‍यम से दो लाख की सुपारी दे दी। शूटर ने कलीमुन्निशा के घर में किराए पर कमरा ले लिया और घर की रेकी कर ली। उसके बाद 6 जून की शाम दो मोटरसाइकिल से आए 6 बदमाशों ने कलीमुन्निशा पर गोली चला दी। कलीमुन्निशा इस हमले में बाल-बाल बच गई। शूटर इफ्तखार की चलाई गोली उसके हाथ में लग गई। वो घायल हो गई।

पति और शार्प शूटर गिरफ्तार

पति और शार्प शूटर गिरफ्तार

शाहपुर पुलिस ने कलीमुन्निशा का बयान लेने के बाद पति और इफ्तखार समेत कुल छह आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 120 बी और 25 आर्म्‍स एक्‍ट के तहत आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी पति नायब अली और उसके साथ आए शार्प शूटर बिहार के रहने वाले इफ्तखार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक अदद तमंचा 12 बोर, दो अदद जिंदा कारतूस 12 बोर और घटना में इस्‍तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस को अन्‍य आरोपियों की तलाश है।

गर्लफ्रेंड के घर का किराया देने के लिए काट दिया दोस्त का गला, फिर...गर्लफ्रेंड के घर का किराया देने के लिए काट दिया दोस्त का गला, फिर...

Comments
English summary
man arrested for giving murder contract of wife in gorakhpur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X