गोरखपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अब गोरखपुर में टिड्डियों ने उड़ाई किसानों की नींद, खेतों में पीट रहे थालियां

Google Oneindia News

गोरखपुर। देश के कई राज्‍यों के साथ पश्चिमी यूपी के किसानों के लिए सिरदर्द बना टिड्डियों का दल अंबेडकरनगर और संतकबीरनगर होते हुए सीएम सिटी यानी मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के शहर गोरखपुर पहुंच गया है। यहां पर किसानों के हाथ-पांव फूल गए हैं। वे दिन-रात जहां खेतों में पहरा दे रहे हैं। तो वहीं टिड्डियों के दल को भगाने के लिए से थालियां पीटने के साथ आवाजें भी लगा रहे हैं। इन टिड्डियों के हमले ने गोरखपुर के उत्तर-पश्चिमी गांवों के किसानों की नींद उड़ा दी है। किसान कभी आसमान की ओर टिड्डियों और कभी हवा के रुख को देख रहे हैं।

टिड्डियों ने मचा रखा है आतंक

टिड्डियों ने मचा रखा है आतंक

गोरखपुर के उत्‍तर-पश्चिम ग्रामीण इलाकों में टिड्डियों ने आतंक मचा रखा है। उत्तर ग्रामीण इलाके जंगल कौड़िया के मीरपुर के किसानों में दहशत है। मीरपुर के किसान धीरू कहते हैं कि टिड्डियों के आने से उन्‍हें डर बना हुआ है। वे दिन-रात खेत में रहते हैं। आवाज लगाकर उन्‍हें भगाने की कोशिश करते हैं। इसी गांव के किसान पृथ्‍वी चौरसिया बताते हैं कि उनकी मक्‍के और मिर्ची की खेती है। वे दिन-रात रखवाली करते हैं। टिड्डियों ने मक्‍के की खेती को नुकसान पहुंचाया है। प्रशासन की ओर से कोई भी पुरसाहाल लेने नहीं आया है। वे बारी-बारी से दिन-रात जगकर रखवाली कर रहे हैं, क्‍योंकि रखवाली नहीं करेंगे और मचान पर नहीं रहेंगे, तो टिड्डियां खेतों को नुकसान पहुंचा देंगी।

Recommended Video

Locust Attack: Kanpur में टिड्डी दल का हमला, लोगों में छाई दहशत,भगाने में जुटे लोग | वनइंडिया हिंदी
लोगों में भय का माहौल

लोगों में भय का माहौल

सैकड़ों गांव के लोगों के बीच टिड्डियों के झुंड के आने से भय का माहौल है। गोरखपुर के उत्‍तरी छोर पर कैंम्पियरगंज इलाके में भी गांवों में टिड्डियों के दल के आने से किसान हैरान परेशान हैं। खेतों में धान के पौध की रोपाई का कार्य जारी है। जिन किसानों ने धान के पौध की रोपाई की है, उन खेतों में किसान दिन-रात पहरा दे रहे हैं। इसके साथ ही आम के बाग और सब्‍जी की खेती करने वाले किसान टिड्डियों के आक्रमण को विफल करने के लिए समूह बनाकर खेत में थाली, ढोल और ड्रम बजाकर उनके भगाने में जुटे हुए हैं।

खेतों की रक्षा करने में जुटे हैं किसान

खेतों की रक्षा करने में जुटे हैं किसान

किसानों की मानें तो एक किलोमीटर लंबे इन टिड्डियों को खेतों के ऊपर मंडराता देखकर ही किसानों के हाथ-पांव फूलने लग रहे हैं। वे हवा का रुख देख रहे हैं और टि‍ड्डी दल को भगाकर खेतों की रक्षा करने में जुटे हैं। चन्दीपुर, मुहम्मदपुर,हगनाटोला, ख़लंगाटोला, करीमनगर, हरनामपुर, रमवापुर, भौरावारी, मछलीगाव, बलुआ, सोनौरा समेत कैम्पियरगंज के दर्जनों गांवों में टिड्डियों का दल आसमान से गांव के बाहर पेड़-पौधे और सब्जी के खेतों के ऊपर मंडरा रहे हैं। इनमें से अधिकतर खेतों को नष्‍ट करने के लिए उतर भी रहे हैं। यही वजह है कि किसान दहशत में हैं।

क्या कहते हैं अधिकारी

क्या कहते हैं अधिकारी

एसडीएम सदर/ज्‍वाइंट मजिस्‍ट्रेट गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि सूचना मिलते ही आपदा विभाग की तरफ से सभी आपदा मित्रों, बीडीओ और प्रगतिशील किसानों से संपर्क कर उन्हें टिड्डियों के हमले से बचाव के लिए तैयार किया गया। पहले भी किसानों को ऐसे हमले से निपटने के लिए प्रेरित किया गया था। फायर बिग्रेड की टीम भी दवा का छिड़काव करने के लिए तैयार रही है। उन्‍होंने बताया कि फिलहाल किसी बड़े नुकसान की जानकारी अभी हमें नहीं मिली है।

देश में अब टिड्डियों पर हेलीकॉप्टर से छिड़की जाएगी दवा, सुबह 5 बजे उड़ान भरेंगे हेलीकॉप्टरदेश में अब टिड्डियों पर हेलीकॉप्टर से छिड़की जाएगी दवा, सुबह 5 बजे उड़ान भरेंगे हेलीकॉप्टर

Comments
English summary
locust attack in gorakhpur village area increased farmers problems
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X