गोरखपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गोरखनाथ मंदिर: दो दिवसीय कुश्ती का होगा आयोजन,खिलाड़ियों का होगा सम्मान

भारत में नाग पंचमी जितनी पुरानी है, शायद कुश्ती के जोर भी उतने ही पुराने हैं। एक जमाने में अखाड़े पहलवान तैयार करने की नर्सरी हुआ करते थे। यानी कुश्ती हमारे कल्चर में बसी है।गोरखनाथ मंदिर पिछले कई वर्षों से इस परंपरा को

Google Oneindia News

गोरखपुर,30 जुलाई :भारत में नाग पंचमी जितनी पुरानी है, शायद कुश्ती के जोर भी उतने ही पुराने हैं। एक जमाने में अखाड़े पहलवान तैयार करने की नर्सरी हुआ करते थे। यानी कुश्ती हमारे कल्चर में बसी है।गोरखनाथ मंदिर पिछले कई वर्षों से इस परंपरा को संजोए हुए है। नागपंचमी के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में दो दिवसीय विराट कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। कुश्ती प्रतियोगिता के संयोजक अंतरराष्ट्रीय पहलवान दिनेश सिंह हैं।

gkp

बहुत पुरानी है परंपरा
गोरखनाथ मंदिर के मीडिया प्रभारी विनय गौतम बताते हैं कि गोरखनाथ मंदिर संस्कृति और सभ्यता को बढ़वा देने के साथ ही उनका संरक्षण भी करता है। त्यौहार हमारी सभ्यता व संस्कृति के द्योतक हैं। नाग पंचमी के दिन कुश्ती मंदिर में कुश्ती कराने की परंपरा बहुत पुरानी है। जो आज भी चली आ रही है और आगे भी जारी रहेगी।

दो दिवसीय कुश्ती का होगा आयोजन
हमेशा की तरह इस बार भी गोरखनाथ मंदिर में दो दिवसीय कुश्ती का आयोजन किया जाएगा। 1 अगस्त को दिन में 12 बजे गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला इसका उद्घाटन करेंगे।दो अगस्त को इसका समापन होगा।

यह मिलेगा पुरस्कार
वहीं प्रतियोगिता में गोरखपुर केशरी खिताब के लिए भारवर्ग 70 किग्रा से ऊपर के विजेता को नकद राशि रुपये 21 हजार के साथ एक गदा तथा द्वितीय स्थान पाने वाले पहलवान को नकद रुपये 11 हजार दिए जाएंगे।गोरखपुर कुमार ख़िताब के लिए भारवर्ग 60 से 70 किग्रा तक के विजेता पहलवान को नकद राशि रुपये 11 हजार तथा एक गदा और द्वितीय स्थान पाने वाले पहलवान को नकद रुपये 51 सौ दिया जाएगा। वीर अभिमन्यु ख़िताब के लिये भारवर्ग 50 से 60 किग्रा तक के विजेता पहलवान को 51 सौ रुपये नकद तथा एक गदा तथा द्वितीय स्थान पाने वाले पहलवान को नकद रुपये 21 सौ दिया जाएगा।
इसके अलावा सभी वर्ग में प्रत्येक कुश्ती लड़ने वाले पहलवान को भी नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

Nag panchami 2021 : शिवलिंग का करें खास तरह से अभिषेक और पाएं कालसर्प दोष से मुक्तिNag panchami 2021 : शिवलिंग का करें खास तरह से अभिषेक और पाएं कालसर्प दोष से मुक्ति

यहां के पहलवानों को मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान
गोरखनाथ मंदिर द्वारा कुश्ती खेल को हमेशा प्रोत्साहित किया जाता रहा है। यही कारण है कि यहां के पहलवान अंतरराष्ट्रीय पहचान रखते हैं।इस प्रतियोगिता की उत्कृष्टता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि विगत वर्षों में यहां गोरखपुर केशरी का पदक जीतने वाला पहलवान उत्तर प्रदेश केशरी बना और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाकर कामनवेल्थ चैंपियनशिप में भी पदक हासिल किया।

प्रतियोगिता में शामिल होने वाले पहलवानों का वजन
1 अगस्त, 2022 को प्रात: 8.00 बजे से 10.00 बजे तक किया जाएगा। कुश्ती प्रतियोगिता सम्बंध मे अधिक जानकारी के लिए संयोजक दिनेश सिंह जी के मोबाइल नम्बर
99188 57049 पर संपर्क कर सकते हैं।

Comments
English summary
kushti contest organized on occasion of nag-panchami in gorakhnath-temple
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X