गोरखपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

ODOP: गोरखपुर के इन दो चौराहों का बदलेगा नाम,ओडीओपी को मिलेगा बढ़ावा

गोरखपुर प्रशासन लगातार वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट को बढ़ावा दे रहा है।इसी क्रम में जीडीए ने शहर के दौ चौराहों के नाम बदल दिए हैं।अब यह चौराहे दो अलग-अलग नामों ने जाने जाएंगे।गोरखपुर के असुरन चौक का नाम बदलकर टेराकोटा चौक औ

Google Oneindia News

Gorakhpur News: गोरखपुर प्रशासन लगातार वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट को बढ़ावा दे रहा है।इसी क्रम में जीडीए ने शहर के दौ चौराहों के नाम बदल दिए हैं।अब यह चौराहे दो अलग-अलग नामों ने जाने जाएंगे।गोरखपुर के असुरन चौक का नाम बदलकर टेराकोटा चौक और कचहरी चौक का नाम बदलकर रेडीमेड गारमेंट कर दिया है।टेराकोटा की आज विश्व स्तर पर पहचान है।गोरखपुर से निकलकर आज विश्व के कई देशों में टेराकोटा धूम मचा रहा है।

chauk

जीडीए उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि प्रदेश सरकार लोकल चीजों को बढ़ावा देने का सतत प्रयास कर रही है।इसी के तहत वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट को बढ़ावा दिया जा रहा है।इन उत्पादों की पहचान बन सके इसे और बढ़ावा मिल सके इसलिए शहर के दो चौराहों का नाम बदल कर टेराकोटा व रेडिमेड गारमेंट किया जाएगा ।दो चौराहे हैं असुरन व कचहरी।नगर निगम से इसके लिए जानकारी मांगी गई है कि कई पहले तो इन चौराहों नाम तो नहीं बदला गया है।इसके बाद इनको यह नाम दिया जाएगा।

टेराकोटा
गोरखपुर के औरंगाबाद गांव से निकला टेराकोटा आज विश्व स्तर के पर पहचान बना चुका है।सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल यह टेराकोटा जिले के वन डिस्ट्रिक वन उत्पाद में शामिल है।इसे सरकार लगातार एक व्यापक उद्योग के रुप में बदलने का प्रयास कर रही है। कई अन्य संस्थाएं भी इसे बढ़ावा दे रही हैं। शिल्पकारों को बढ़ावा देने के लिए बैंक भी आगे आए हैं। पंजाब एण्ड सिंडस बैंक शिल्पकारों को लोन दे रहें हैं।
पंजाब एंड सिंध बैंक ने गोरखपुर के 5000 टेराकोटा शिल्पकारों को लोन देने की योजना बनाई है।

Gorakhpur News: सोशल मीडिया पर सीएम योगी पर अभद्र टिप्पणी करना शख्स को पड़ा भारी,हुई गिरफ्तारीGorakhpur News: सोशल मीडिया पर सीएम योगी पर अभद्र टिप्पणी करना शख्स को पड़ा भारी,हुई गिरफ्तारी

रेडीमेड गारमेंट हब गोरखपुर
रेडीमेड गारमेंट भी जिले के ओडीओपी में शामिल है।सरकार लगातार इसे बढ़ावा दे रही है।इसके लिए गोरखपुर में विभिन्न प्रकार के कपड़ो का कई बर डिस्प्ले भी लगाया जा चुका है।इसके लिए कई ईकाईयां स्थापित की गयी है।

English summary
gorakhpur two intersections will know on odop product name,gorakhpur news
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X