गोरखपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

4800 करोड़ की लागत से गोरखपुर में दौड़ेगी मेट्रो, एक बार में 400 लोग कर सकेंगे यात्रा

Google Oneindia News

Gorakhpur News, गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर में मेट्रो दौड़ेगी। इसमें 400 लोग यात्रा कर सकेंगे। मेट्रो के लिए दो कॉरिडोर प्रस्तावित है। जो 27.41 किलोमीटर लंबा होगा। दोनों कॉरिडोर के बीच 27 मेट्रो स्टेशन प्रस्तावित है। दोनों कॉरिडोर की क्रॉसिंग धर्मशाला पर होगी। गोरखपुर मेट्रो परियोजना में 4800 करोड रुपये खर्च होंगे।

दो कोरिडोर स्टेशों पर दौड़ेगी मेट्रो

दो कोरिडोर स्टेशों पर दौड़ेगी मेट्रो

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट गोरखपुर मेट्रो मूर्त रूप लेकर जल्दी गोरखपुर की जनता को स्वागत के लिए तैयार होगा। मेट्रो के दो कोरिडोर का खाका तैयार किया गया है। पहला सोनौली रोड पर श्याम नगर से सुबह बाजार तक 16.95 किलोमीटर लंबा होगा। इस रूट पर 16 स्टेशन प्रस्तावित हैं। वहीं, दूसरे कॉरिडोर पर मेट्रो गुलरिहा से कचहरी चौराहा तक चलेगी। ये रूट 10.4 किलोमीटर लंबा होगा। इस रूट पर 11 मेट्रो स्टेशन प्रस्तावित हैं। बता दें कि डीपीआर को अंतिम रूप देने के लिए जीडीए, राइट्स और लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन के अफसरों की बैठक हुई।

तैयार किया जा रहा है रिपोर्ट

तैयार किया जा रहा है रिपोर्ट

बैठक में फैसला लिया मोहद्दीपुर से जंगल कौड़िया के लिए प्रस्तावित फोरलेन के मद्देनजर गोरखनाथ मंदिर रोड पर प्रभावित होने वाले दुकान-निर्माण का सप्ताह भर में आकलन कर लिया जाएगा। सप्ताह भर बाद राइट्स के अधिकारी एक बार फिर इस पर चर्चा करेंगे। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के सर्वे के सात दिन बाद फिर बैठक होगी। उसके बाद डीपीआर केन्द्र सरकार को भेज दिया जाएगा। राइट्स ने पहली बार गोरखपुर मेट्रो परियोजना की डीटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने चर्चा की।

 2022 की जनसंख्या को ध्यान में रखा किया जायेगा तैयार

2022 की जनसंख्या को ध्यान में रखा किया जायेगा तैयार

इससे निर्माण लागत में काफी कमी आएगी। मेट्रो ट्रैक के दोनों तरफ 500 मीटर तक कोई व्यक्ति जितने ऊपर तक चाहे निर्माण करा सकता है। बदले में उसे कुछ सालाना शुल्क जमा करना होगा। अभी ये शुल्क तय नहीं हो सका है। मेट्रो लाइट रेल ट्रांजिट सिस्टम (एलआरटीएम) पर काम करेगी। जिसमें, दो बोगियां लगेंगी। गोरखपुर रेल अगले 22 वर्ष बाद की जनसंख्या को ध्यान में रखकर बनाया गया है। वर्तमान में शहर की जनसंख्या करीब 14 लाख है। वर्ष 2041 तक ये आंकड़ा 23 लाख तक पहुंचने की उम्मीद है। इसी तरह आगे किस रफ्तार से जनसंख्या बढ़ेगी, इसका भी ख्याल रखा गया है।

Comments
English summary
Gorakhpur Metro runs at a cost of 4800 crore
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X