गोरखपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गोरखपुरः बीच सड़क पर ठेले से प्याज की बोरी लेकर फरार हुए बदमाश

Google Oneindia News

गोरखपुर। तेजी से प्‍याज के भाव आसमान पर पहुंच चुके हैं और ऐसे में चोर भी प्याज की कीमत समझते हुए अब प्याज पर हाथ साफ कर रहे हैं। वहीं गोरखपुर की पुलिस इन दिनों प्‍याज लुटेरों को पकड़ने के लिए हलकान है। हालांकि तफ्तीश और सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद पुलिस इस घटना को झूठा मान रही है। फिलहाल जांच जारी है।

gorakhpur goons did theft of 50kg onion

नवीन सब्‍जी मंडी के थोक व्‍यापारी फिरोज अहमद ने पुलिस को 112 नंबर पर लूट की सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिसवालों को ठेले पर ट्रांसपोर्ट नगर मंडी से प्‍याज लादकर चले ठेला चालक ने बताया कि वो प्‍याज की छह बोरी लेकर जा रहा था। इसी बीच मोटरसाइकिल पर सवार युवकों ने उसके आगे मोटरसाइकिल खड़ी कर दी और दोनों युवकों ने 50 किलो प्‍याज की बोरी जिसकी कीमत 5000 रुपए है, वो लूटकर चले गए।

प्‍याज की लूट की सूचना आग की तरह फैल गई। प्‍याज लूट का अनोखा मामला होने के कारण खबरें सुर्खियों में आ गई। लेकिन, तहरीर नहीं मिलने के कारण पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की। लेकिन, दबाव बढ़ता देख कोतवाली सर्किल के सर्किल ऑफिसर वीपी सिंह ने राजघाट पुलिस को जांच के लिए लगाय। जांच के दौरान पुलिस को घटनास्‍थल का सीसीटीवी फुटेज भी मिल गया। उसमें ठेला चालक ने जहां पर प्‍याज लूट के बाद पुलिस को सूचना दी थी, वहां पर लूट की कोई घटना नहीं दिखाई दी।

gorakhpur goons did theft of 50kg onion

इसके बाद पुलिस ने जब जांच और पूछताछ़ की तो व्‍यापारी और ठेला चालक भी बयान बदलने लगे। सीओ कोतवाली वीपी सिंह ने बताया कि 8 दिसंबर को दोपहर में राजघाट इलाके के टीडीएम तिराहा पर प्‍याज की लूट की सूचना पुलिस को मिली थी। इस मामले में किसी ने तहरीर नहीं दी थी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की थी। पुलिस को घटनास्‍थल से सीसीटीवी फुटेज भी मिला है।

gorakhpur goons did theft of 50kg onion

उसे देखकर लूट की कहानी झूठ लग रही है। पुलिस को झूठी सूचना देने और इस झूठी खबर को फैलाने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्‍त से सख्‍त कार्रवाई की जाएगी। दोषियों को बख्‍शा नहीं जाएगा। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे और भी जांच कर रही है।

Comments
English summary
gorakhpur goons did theft of 50kg onion
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X