गोरखपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गोरखपुर: मकर संक्रांति पर CM योगी ने बाबा गोरखनाथ को चढ़ाई खिचड़ी, SP-BSP पर साधा निशाना

Google Oneindia News

Recommended Video

Makar Sankranti पर Yogi Adityanath ने Gorakhnath Temple में चढ़ाई खिचड़ी,WATCH VIDEO|वनइंडिया हिंदी

Gorakhpur News, गोरखपुर। मकर संक्रांति का पर्व पूरे भारत में बेहद उल्‍लास के साथ मनाई जा रहा है। इस अवसर पर सूबे के मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाई। इससे पहले वह मंदिर में प्रवेश करने के साथ बाबा की पूजा अर्चना में लीन हुए तो प्रधान पुजारी ने बाबा गोरखनाथ की पूजा से शुरुआत की।

Gorakhnath mandir Makar Sankranti Mela starts, cm yogi worship

दरअसल, गोरखनाथ मठ में खिचड़ी चढ़ाने की महत्ता बाबा गोरखनाथ के साथ सदियों से जुड़ी रही है। यही वजह है मकर संक्रांति के पर्व पर यहां खिचड़ी चढ़ाई जाती है। गोरखनाथ मठ की खिचड़ी चढ़ने के बाद नेपाल नरेश की भी भेजी खिचड़ी चढ़ती है। इसके बाद श्रद्धालुओं के लिए भी बाबा गोरखनाथ का दरबार खोला जाता है। फिर कतारबद्ध तरीके से श्रद्धालु बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने के साथ अपनी मनोकामना के पूर्ण होने की कामना करते हैं।

इस दौरान सीएम योगी ने सभी प्रदेश और देश वासियों की मकर संक्रांति के पर्व की शुभकामनाएं दी और इसके महत्त्व को बताया। कहा कि खिचड़ी का महापर्व भारत की पर्व एवं त्योहारों की परम्परा में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। इस दिन से सूर्य नारायण उत्तरायण में प्रवेश करते है। जो सनातन हिन्दू धर्म-संस्कृति में हर प्रकार के शुभ एव मांगलिक कार्यो को प्रारम्भ करने के लिये पुण्य माना जाता है। उन्होंने कहा कि पूरे देश के अन्दर अलग-अलग नाम एवं रूप में यह पर्व मनाया जाता है। उत्तरी भारत में जहां इसे 'खिचड़ी महापर्व' के रूप में इस त्योहार को मनाया जाता है। वहीं दक्षिण भारत में 'पोंगल', पंजाब में 'लोहड़ी', बंगाल में 'तिलवा संक्रान्ति', असम में 'बिहु' आदि नामों से इस पर्व एवं त्योहार को मनाया जाता है।

वहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में सपा व बसपा के गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि मान-सम्मान बेचकर गठबंधन करना यह उनकी आदत है। प्रदेश में इस बार भी भारी बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी अपनी सरकार बनाएगी और इस गठबंधन का मुंहतोड़ जवाब देगी। यह गठबंधन सिर्फ स्वार्थ के लिए किया गया है। इसका कोई निष्कर्ष नहीं निकलेगा। असामाजिक व असहिष्णुता को बढ़ावा देगा। जातिगत मुद्दों को बढ़ावा देने के लिए यह गठबंधन किया गया है। जनता इसका मुंहतोड़ जवाब देगी।

Comments
English summary
Gorakhnath mandir Makar Sankranti Mela starts, cm yogi worship
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X