गोरखपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

नशे का साम्राज्य: विदेशों तक फैला है नशीली दवाईयों का कारोबार

नशीली दवाईयों का काला कारोबार पूरे देश में फैला है।शनिवार रात गोरखपुर में दो करोड़ रुपए से अधिक नशीली दवाईयां बरामद हुई।यह खेप गोरखपुर से कोलकाता जा रहा था।कोलकाता से इसे बांग्ला देश भेजा जाना था।

Google Oneindia News

गोरखपुर,7 अगस्त: नशीली दवाईयों का काला कारोबार पूरे देश में फैला है।शनिवार रात गोरखपुर में दो करोड़ रुपए से अधिक नशीली दवाईयां बरामद हुई।यह खेप गोरखपुर से कोलकाता जा रहा था।कोलकाता से इसे बांग्ला देश भेजा जाना था।प्रश्न यह खड़ा होता है कि क्या यह दवाएं बांग्लादेश के अतिरिक्त किसी अन्य देश में भी भेजी जाती हैं? क्या बांग्लादेश से इसे अन्य किसी देश में भेजा जाता है? कही यह नेटवर्क पूरे देश के युवाओं को नशे का आदती बनाकर खोखला तो नहीं कर रहा है।

nasili dava

कही विदेशी ताकतों का हाथ तो नहीं
गोरखपुर के सहजनवां में नार्कोटिक्स, पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने करीब दो करोड़ रुपए की नशीली दवाएं बरामद की हैं।नशीली दवाओं की इतनी बड़ी खेप बड़े कारोबारियों की हो सकती हैं।यह कारोबारी बांग्लादेश तक इस बड़ी खेप को पहुंचाने की फिराक में थे।पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कही बांग्लादेश के अतिरिक्त किसी अन्य देश में भी इन दवाओं की सप्लाई तो नहीं की जा रही है।इनका बहुत बड़ा नेटवर्क है।देश के युवाओं को खोखला बनाने की किसी साजिश का हिस्सा तो नहीं?

यह है घटना
ड्रग्स विभाग वाराणसी के आयुक्क् नरेश मोहन की अगुवाई में शनिवार को एक साथ तीन जगह छापे मारे गए थे। जिसमें दो करोड़ की नशीली दवाएं बरामद की गई हैं। आयुक्त ने बताया कि संतकबीरनगर से फेंसेड्रिल सिरप, अल्प्राजोलम, कोडीन, ट्रामाडाल, लुबीजेसिक, पैंटोजेसिक की 900 पेटी दवाएं मिली हैं। इनमें से कुछ का इस्तेमाल नशे के रूप में होता है। सारी दवाएं आगरा से एक कंटेनर में लादकर भेजी गई थीं।

Drug Case: ड्रग्स मामले में बेटे का सामने आने पर बोले शक्ति कपूर, 'ये नहीं हो सकता'Drug Case: ड्रग्स मामले में बेटे का सामने आने पर बोले शक्ति कपूर, 'ये नहीं हो सकता'

ऐसी चर्चा है कि यहां के दवा व्यापारी दो सगे भाई इस काले कारोबार से जुड़े हैं। जिनका शहर के ट्रांसपोर्टनगर सहित गीडा और संतकरीबनगर में दवाओं का डिपो है। इन्हीं डिपो में अन्य दवाईयों के साथ इन नशीली दवाईयों का काला कारोबार भी जोरों पर चल रहा है।

6 आरोपी गिरफ्तार
इस पूरे मामले में पुलिस ने अब-तक 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी शम्भू गुप्ता, गंगा सागर, गोलू, नबी रहमुल्लाह निवासी बिहार, हरिश्चंद्र गुप्ता, मुकेश मिश्रा निवासी गोरखपुर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया।

Comments
English summary
Drugs department raided in Gorakhpur late on Saturday night and seized drugs worth Rs 2 crore from Sant Kabir Nagar, Gorakhpur and Bihar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X