गोरखपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सरकार का लक्ष्य युवाओं को स्टार्टअप के लिए प्रोत्साहित करना है - देश दीपक वर्मा

गोरखपुर एम्स के कार्यकारी अध्यक्ष देश दीपक वर्मा ने मंगलवार को महराजगंज में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

Google Oneindia News

ias

Mahrajganj News: गोरखपुर एम्स के कार्यकारी समिति के अध्यक्ष व पूर्व आईएएस देश दीपक वर्मा ने मंगलवार को महराजगंज के जवाहर लाल नेहरु पीजी कॉलेज में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 छात्र उन्मुखीकरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार के कार्यों की सराहना की।

प्रदेश में बढ़ रहा निवेश लक्ष्य
देश दीपक वर्मा ने उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश भर से बेहद सफलतापूर्वक निवेश आकर्षित किया जा रहा है। उन्होने बताया कि आज प्रदेश में निवेश लक्ष्य को घटाने के बजाय बढ़ाना पड़ रहा है। इसका परिणाम है कि जो लक्ष्य पूर्व में 10 लाख करोड़ रखा गया था, आज वह बढ़कर 25 लाख करोड़ से ऊपर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि जनपद महराजगंज भी प्रदेश के प्रमुख औद्योगिक जिलों में जल्द ही शामिल होगा।

मैकाले की शिक्षा पद्धति से निकलने की आवश्यकता
उन्होंने कहा कि पूर्व में शिक्षा पद्धति सरकारी नौकरी उन्मुख थी। आज सरकार इस स्थिति को बदलने का प्रयास कर रही है। सरकार का लक्ष्य युवाओं में अपने स्टार्टअप को प्रोत्साहित करना है, ताकि युवा नौकरी खोजने के बजाय नौकरी देने में सक्षम हो सकें। उन्होने कहा कि हमे मैकाले की शिक्षा पद्धति से निकलने की आवश्यकता है, ताकि हमारे युवा बाबू बनने की सोच से निकल सकें। उत्तर प्रदेश इस दिशा में शानदार प्रयास कर रहा है।

नई औद्योगिक नीति
वर्तमान सरकार 25 क्षेत्रों में नई औद्योगिक नीति लेकर आयी है, जिससे उद्योग लगाना काफी आसान हो गया है। इससे निश्चित रूप से प्रदेश में निवेश और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। हमारे युवाओं को पारंपरिक शिक्षा से अलग हटकर खुद के कौशल विकास द्वारा नए अवसरों के लिए स्वयं को तैयार करना होगा। यदि वे ऐसा कर पाते हैं तो उन्हें नियोक्ताओं के पीछे नहीं दौड़ना होगा, बल्कि नियोक्ता उनके पीछे दौड़ेंगे।

स्किल डेवलपमेन्ट की जरुरत
एम्स गोरखपुर का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि जब एम्स में सामान्य पदों के लिए भर्ती निकाली जाती है तो आवेदनों की भरमार होती है लेकिन जब नर्स या किसी अन्य विशेष कौशलयुक्त पद की भर्ती निकाली जाती है, तो अभ्यर्थी कम पड़ जाते हैं। इसलिए जरूरत स्किल डेवलपमेन्ट की है।

विदेशों में स्वरोज़गार को काफी सम्मान
उन्होंने कहा कि विदेशों में स्वरोज़गार को काफी सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। यही कारण है कि अच्छे पदों पर लंबे समय तक काम करने के बावजूद बड़ी संख्या में लोग अपने स्टार्टअप्स खोलते हैं। सरकार स्वयं को व्यापार से निकाल रही हैं और भविष्य निजी क्षेत्र आधारित अर्थव्यवस्था का है, जिसमे स्टार्टअप की भूमिका बेहद अहम है। इसलिए युवाओं के पास असीम संभावनाएं हैं। आवश्यकता उनका लाभ उठाने की है। उन्होंने अंत मे युवाओं से कहा कि वर्तमान सरकार ने उद्योगों के लिए बेहतर वातावरण का निर्माण किया है। आप लोग भी इसके लिए खुद को तैयार कीजिए।

Recommended Video

गोरखपुर: रोडवेज बसों के किराए में हुई बढ़ोतरी, सुनें प्रतिक्रिया

Revamped planning in Gorakhpur : केन्द्र सरकार की इस खास योजना से में दुरुस्त होगी बिजली व्यवस्थाRevamped planning in Gorakhpur : केन्द्र सरकार की इस खास योजना से में दुरुस्त होगी बिजली व्यवस्था

इस अवसर पर पूर्व एसीईओ गीडा जेपी गुप्ता,मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल, प्राचार्य दिग्विजयनाथ पांडेय, उपजिलाधिकारी मो. जशीम, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी और महाविद्यालय के शिक्षकगण व छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।

Comments
English summary
Desh Deepak Verma, Former Member of IAS participated a programe in mahrajganj
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X