CM योगी ने गोरखपुर को दी करोड़ों रुपए की सौगात, कहा- विकास का कोई विकल्प नहीं होता
गोरखपुर, 30 दिसंबर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को गोरखपुर में एक साथ 1,304 करोड़ 65 लाख रुपए की लागत से 114 परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि 2022 के आगमन के पहले कल और आज मिलाकर गोरखपुर को लगभग 1,850 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उपहार मिला है। इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए पूर्व की सरकारों पर निशाना साधा।

सीएम योगी ने कहा- विकास का कोई विकल्प नहीं होता
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि विकास का कोई विकल्प नहीं होता है, हम लोगों ने बिना भेदभाव के विकास पर ध्यान दिया। उसका परिणाम है कि लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर गरीब को मिल रहा है। आज गरीब को फ्री में राशन मिलता है, फ्री में वैक्सीन, फ्री में उपचार मिल रहा है।
'प्रदेश में 2017 से पहले हर दूसरे-तीसरे दिन होता था दंगा'
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि ये वही प्रदेश है जिस प्रदेश में 2017 के पहले हर दूसरे-तीसरे दिन दंगा होता था। इसी के चलते कोई भी निवेशक प्रदेश में निवेश करने से पहले डरता था। उसे भय होता था कि उसी पूंजी मर जाएगी।