गोरखपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अखिलेश-निरहुआ के खिलाफ मैदान में उतरे 'अर्थी बाबा', श्मशान में बनाया कार्यालय

Google Oneindia News

Gorakhpur news, गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रहने वाले राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा एक बार फिर चर्चा में हैं। दरअसल, सभासद से लेकर राष्ट्रपति तक का चुनाव लड़ने वाले अर्थी बाबा ने लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव और निरहुआ के खिलाफ ताल ठोंंक दी है। जी हां, अर्थी बाबा ने लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ से लड़ने का ऐलान किया है।

गोरखपुर के शमशान घाट पर बनाया कैम्प कार्यालय

गोरखपुर के शमशान घाट पर बनाया कैम्प कार्यालय

राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा का कहना है कि उन्होंने अपना कैम्प कार्यालय गोरखपुर के श्मशान घाट पर बनाया है, क्योंकि आजमगढ़ में उनकी जान को खतरा है। एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री अखलेश यादव, दूसरी तरफ निरहुआ दोनों के पास सुरक्षा है। यहां तक की नाचने गाने वाले को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाकर उतार दिया और उसे भी वाई ग्रेट की सुरक्षा दे दी गई, क्योंकि बिना सुरक्षा के वहां कोई चुनाव नहीं लड़ सकता है, इसलिए मैंने यहां पर अपना कैम्प कार्यालय खोला है। जब तक चुनाव आयोग मुझे सुरक्षा नहीं देगा तब तक मैं यहा अपना कैम्प कार्यालय बनाकर बैठूंगा।

निरहुआ को बताया नचनिया

निरहुआ को बताया नचनिया

राजन का कहना है कि आजमगढ़ से चुनाव लड़ रहा हैं, क्योकि वहां से अखिलेश यादव और एक नचनिया को बीजेपी ने खड़ा किया है, तो मैं भी बाहर यानी गोरखपुर से होकर वहां से चुनाव लडूंगा। अपना कार्यालय गोरखपुर के श्मशान घाट पर खोला है। अर्थी पर बैठकर आया हूं और सेनेटरी पैड का माला पहनकर ये साबित कर रहा हूं कि सेनेटरी की अर्थी निकल चुकी है।

महिलाओं के लिए सेनेटरी पैड का मुद्दा उठाया

महिलाओं के लिए सेनेटरी पैड का मुद्दा उठाया

राजन ने कहा कि पूरे विश्व में महिलाओं में कैंसर पूरी तरह से छाया हुआ है, क्योंकि उन्हें सेनेटरी पैड नहीं मिलता है। गांव क्षेत्र में या तमाम गरीब महिलायें और उनकी बेटियां सेनेटरी पैड यूज नहीं करती हैं, क्योंकि उनके पास पैसे नहीं है। किसान अपने बिजली का बिल नहीं भर पाता तो वो महीने का 800 रुपए सेनेटरी पैड का क्या भरेंगे। सरकार जब महिलाओं को मुफ्त में सेनेटरी पैड नहीं दे सकती तो ये विकास क्या करेगी। अगर ये जितने भी प्रत्याशी बने हैं वो चुनाव जीतना चाहते हैं तो सभी घोषणा करें कि जो चुनाव जीतेगा वो अपने वेतन से सेनेटरी पैड खरीद कर देगा। आजमगढ़ से मैं चुनाव लड़कर वहां पर सेनेटरी पैड मुफ्त कराउंगा।

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में प्रियंका का रोड शो शुरू, देखिए तस्वीरेंये भी पढ़ें: गाजियाबाद में प्रियंका का रोड शो शुरू, देखिए तस्वीरें

Comments
English summary
arthi baba to contest against akhilesh yadav and nirahua
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X