गोरखपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी: 'लालटेन में नहीं पढ़ पा रहे बच्चे', दुखी महिला ने XEN ऑफिस के आगे की आत्मदाह की कोशिश

Google Oneindia News

Gorakhpur news, गोरखपुर। बिजली कनेक्शन को लेकर दो साल से बक्शीपुर एक्सईएन दफ्तर का चक्कर लगा रही महिला गुरुवार को परेशान होकर खुदकुशी की कोशिश की। वह बक्शीपुर एक्सईएन कक्ष के सामने अपने शरीर पर मिट्टी का तेल उड़ेल ली। वह आग लगा पाती इससे पहले कर्मचारियों और वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस समझा-बुझाकर कर महिला को घर पहुंचा दी।

A woman tried to self immolation in front of XEN office

महानगर के दिलेजाकपुर मोहल्ले की रेखा गुप्ता ने इस रुप से एक्सईएन दफ्तर के सभी अभियंता व कर्मचारी सकते में आ गए। आनन-फानन में एक्सईएन ने महिला के कनेक्शन की फाइल मंगाकर अपने बचाव में फाइल पर लीगल ओपिनियन लेने के लिए एक लिपिक को विभागीय अधिवक्ता के पास भेजा। बक्शीपुर चौकी इंचार्ज से एक्सईएन ने कहा कि आगामी पांच दिन में मामले का निस्तारण करा देंगे। बिजली अभियंताओं की कार्यप्रणाली से क्षुब्ध रेखा गुप्ता ने बताया कि दिसम्बर-17 में बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन की।

A woman tried to self immolation in front of XEN office

उसके बाद जेई ने कहा कि मकान आपके नाम नहीं है। ऐसे में कोई ऐसा कागजात लाए। जिससे मकान में मालिकाना हक सिद्ध हो सके। हमने दौड़ भाग कर कचहरी से मुकदमे का कागजात निकलवाया। इसके बाद जेई व एसडीओ ने हमारे ज्येठ विरेन्द्र कुमार गुप्ता के कहने पर कनेक्शन नहीं दिया। जेई व एसडीओ ने हमारी जेठानी से शिकायती पत्र लिखवाकर फाइल में लगा दिया। उसी शिकायती पत्र को आधार बनाकर कनेक्शन देने से मना कर दिया।

रेखा गुप्ता पत्नी अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि गोरक्षनाथ मन्दिर स्थित सीएम शिकायत निवारण केन्द्र प्रभारी मोतीलाल सिंह व मन्दिर के प्रधान सचिव द्वारिका तिवारी ने पत्र लिखने के साथ ही एक्सईएन को फोन करके कनेक्शन देने को कहा। इसके बाद एसडीओ व जेई ने प्री-पेड कनेक्शन देने को राजी हुए। हालांकि इसके पूर्व उसी मकान में जेई व एसडीओ ने हमारे ज्येठ विरेन्द्र कुमार गुप्ता की पत्नि गायत्री देवी के नाम व दो किराएदारों के नाम पोस्ट पेड बिजली कनेक्शन दे दिया था। आर्थिक स्थित ठीक नहीं होने के कारण मै पी-पेड कनेक्शन का सात हजार रुपये जमा नहीं कर सकती थी।

हमने जेई व एसडीओ से कहा कि हमारें पास इतने पैसे नहीं है। हमे पोस्टपेड कनेक्शन दें। उन्होंने कनेक्शन देने से मना कर दिया। हमने एक्सईएन से मिलकर अपनी परेशानी बताई। उन्होंने हमारी पूरी बात सुनने की बजाए बोले की जेई व एसडीओ से जाकर समझो, कनेक्शन वहीं देते हैं। कनेक्शन से हमारा कोई सरोकार नहीं है। रेखा गुप्ता ने निगम के बड़े अफसरों पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे आवेदन पत्र पर एसई व मुख्य अभियंता ने कोई निर्णय नहीं लिया। अलबत्ता हमारे परिसर को विवादित बताकर कनेक्शन देनें से इंकार कर दिया।

महिला विवादित परिसर में कनेक्शन मांग रही थी
नगरीय विद्युत विरतण खण्ड द्वितीय बक्शीपुर के अधिशासी अभियंता ई. जेपी यादव ने कहा कि रेखा गुप्ता के बिजली कनेक्शन की फाइल पर एसडीओ ने रिपोर्ट लगाई है कि उपभोक्ता का परिसर किराए का है। मकान का विवाद न्यायालय में लम्बित है। हालांकि महिला को प्री-पेड कनेक्शन दिया जा रहा था। लेकिन वह लगावाने को तैयार नहीं थी।

परिसर विवादित था तो गायत्री देवी व दो किराएदारों को कनेक्शन कैसे मिला के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनका कनेक्शन विवाद के पहले का है। वहीं रेखा का कहना है कि मकान के मालिकाना हक का विवाद न्यायालय में 40 साल से चल रहा है। कनेक्शन की फाइल में वह सभी कागजात लगे है। एसडीओ व जेई ने हमारी जेठानी की झुठी शिकायत पर कनेक्शन नहीं दिया। शिकायत की जांच तक नहीं की। इस गर्मी में टीनशेड में रहना मुश्किल हो गया है। लालटेन की रोशनी से बच्चे पढ़ाई नहीं कर पा रहे है। बक्शीपुर एक्सईएन को निर्देश दिया गया है कि वह उपभोक्ता के आवेदन पर लीगल ओपिनियन लेकर पोस्टपेड कनेक्शन जारी करें। महिला का परिसर विवादित है। उसे प्री-पेड कनेक्शन दिया जा रहा था लेकिन वह लेने को तैयार नहीं हुई।

<strong>ये भी पढ़ें-मेरठ: गवाही से पहले रेप पीड़िता के पिता को सरेराह जिंदा जलाने की कोशिश</strong>ये भी पढ़ें-मेरठ: गवाही से पहले रेप पीड़िता के पिता को सरेराह जिंदा जलाने की कोशिश

Comments
English summary
A woman tried to self immolation in front of XEN office
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X