गोंडा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

विंग कमांडर की रिहाई के वक्त यूपी में जन्में तीन बच्चे, नाम रखा 'अभिनंदन'

Google Oneindia News

Gonda News, गोंडा। पाकिस्तान के लड़ाकू विमान को धूल चटाने वाले भारतीय वायुसेना के जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान पाक की गिरफ्त से रिहा होकर भारत आ गए हैं। शुक्रवार को पाकिस्तान के रेंजर्स ने अटारी वाघा बॉर्डर पर अभिनंदन को बीएसएफ को सौंप दिया। अभिनंदन की घर वापसी पर जहां पुरे देश में खुशी का माहौल है। वहीं, यूपी के गोंडा, हरदोई और लखनऊ जिले में जन्में बच्चों का नाम उनके घरवालों ने 'अभिनंदन' रखा है। इससे पहले राजस्थान में जन्मे एक बच्चे का नाम उसके घरवालों ने 'मिराज सिंह' रखा था।

गोंडा में बेटे का नाम रखा 'अभिनंदन'

गोंडा में बेटे का नाम रखा 'अभिनंदन'

गोंडा जिले के महिला अस्पताल में पोर्टरगंज निवासी राजन मिश्रा की पत्नी नीतू मिश्रा एक नवजात बच्चे को जन्म दिया। विंग कमांडर की वीरता से खुश राजन ने अपने बेटे का नाम अभिनंदन रख दिया। तीसरी संतान के रूप में बेटे का नाम अभिनंदन रखे जाने पर लोगों ने उसके लिए मंगलकामनाएं की। राजन व उसकी पत्नी नीतू ने बताया कि अभिनंदन के देश आने पर जन्मे बेटे का नाम अभिनंदन रखा है और वह उसे वायु सेना में भेजकर देश की सेवा करने के लिए प्रेरित करेंगे।

हरदोई में भी पैदा हुआ अभिनंदन

हरदोई में भी पैदा हुआ अभिनंदन

हरदोई जिले में दीपू अवस्थी की पत्नी मोनिका अवस्थी ने गुरुवार शाम पांच बजे शाहजहांपुर के एक नर्सिंग होम में बच्चे को जन्म दिया। परिजन नर्सिंगहोम में ही मौजूद थे। जिस दौरान मोनिका लेबर रूम में थीं, उसके कुछ ही देर बाद टीवी पर विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई की खबरें आने लगीं। कुछ मिनट बाद ही लेबर रूम से खबर आई की मोनिका को बेटा हुआ है। इस पर दीपू के बड़े भाई मुकेश अवस्थी ने गर्व से कहा कि अपना अभिनंदन भी आ गया। इसके बाद नवजात को परिजनों ने गर्व से अभिनंदन नाम दे दिया।

अभिनंदन का जेट हो गया था क्रैश

अभिनंदन का जेट हो गया था क्रैश

आपको बता दें कि बुधवार को पाकिस्‍तान के फाइटर जेट्स का पीछा करते हुए विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान का जेट मिग-21 क्रैश हो गया और पाक की सीमा में गिर गया। पाक सेना ने उन्‍हें पकड़ लिया, लेकिन इससे पहले कि सेना उन्‍हें पकड़ती विंग कमांडर अभिनंदन ने बहादुरी दिखाते हुए सारे जरूरी दस्तावेज नष्ट कर दिए। अभिनंदन ने कुछ दस्तावेजों को निगल लिया, जबकि कुछ को तालाब में फेंककर नष्ट कर दिया। स्थानीय लोगों से घिरे अभिनंदन ने करीब 15 मिनट तक हवा में फायरिंग की, ताकि लोग उनके करीब ना आ सकें, लेकिन उन्होंने किसी भी स्थानीय नागरिक पर गोली नहीं चलाई। पाकिस्तानी सेना ने जब उन्हें गिरफ्तार कर लिया तो भी उन्होंने बहादुरी का परिचय दिया और कोई भी जानकारी पाकिस्तानी सेना को देने से मना कर दिया। अभिनंदन की वापसी को लेकर देशभर में दुआएं की गईं और आखिरकार उनकी रिहाई का रास्ता खुल गया।

राजस्थान में बच्चे का जन्म, नाम रखा मिराज सिंह

राजस्थान में बच्चे का जन्म, नाम रखा मिराज सिंह

राजस्थान के नागौर जिले के डाबड़ा गांव के रहने वाले महावीर सिंह की पत्नी को प्रसव पीड़ा के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया। बच्चे का जन्म ठीक उस समय हुआ जब भारतीय वायु सेना के मिराज विमान पाकिस्तान की जमीन पर जैश के ठिकानों पर कहर बरपा रहे थे। पुलवामा हमले के बदले के रूप में हुई इस कार्रवाई से घरवाले खुश हो गए और उन्होंने अपने बच्चे का नाम मिराज सिंह राठौड़ रखा।

Comments
English summary
three family named his newborn son abhinandan varthaman
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X