गोंडा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दूल्हे को मंडप में छोड़ काउंसलिंग में पहुंची दुल्‍हन, मिल गई सरकारी नौकरी और फिर...

Google Oneindia News

गोंडा। शादी की रस्मों को पूरा किए बिना दुल्हन कभी मंडप से विदा नहीं होती, लेकिन उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में ऐसा पहली बार देखने को मिला है जहां दुल्हन अपने दूल्हे को मंडप में छोड़कर खुद नौकरी की काउंसलिंग में पहुंच गई। मंडप में बैठी दुल्‍हन की मांग में सुबह 5 बजे जैसे ही दूल्‍हे ने सिंदूर भरा, वैसे ही दुल्‍हन मंडप छोड़कर नौकरी की काउंसलिंग में चली गई। काउंसलिंग के बाद उसे सरकारी नौकरी मिल गई और वापस आकर खुशी-खुशी दुल्हन विदा हुई। यह अनोखा मामला उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले का है। प्रज्ञा बेसिक शिक्षा विभाग गोंडा में शिक्षक के पद पर नियुक्त हुई हैं।

Recommended Video

UP: मंडप में Groom को छोड़ Counseling में पहुंची Bride और मिल गयी Government Job | वनइंडिया हिंदी
मेहंदी रचे हाथों से काउंंसलिंग में पहुंची दुल्हन

मेहंदी रचे हाथों से काउंंसलिंग में पहुंची दुल्हन

मामला गोंडा के रामनगर का है। बाराबंकी की रहने वाली प्रज्ञा तिवारी की शादी वाले दिन ही उनकी टीचर पद की काउंसलिंग होनी थी। रातभर शादी की रस्में संपन्न हुईं, सुबह जैसे ही पांच बजे प्रज्ञा मेहंदी रचे हाथों से गोंडा बीएसए कार्यायल में चल रही टीचर पद की काउंसलिंग में पहुंच गईं। प्रज्ञा अपने डॉक्यूमेंटस के साथ पहुंची और फॉर्म भरा। प्रज्ञा के बालों में मोगरे के फूलों के गजरे सजे थे।

प्रज्ञा के चेहरे पर दिखी दोहरी खुशी

प्रज्ञा के चेहरे पर दिखी दोहरी खुशी

काउंसलिंग की शेड्यूल डेट फिक्स थी, इसलिए फेरों के बाद ही प्रज्ञा को कई रस्म छोड़कर काउंसलिंग के लिए जाना पड़ा। प्रज्ञा लाइन में लगी और अपने डॉक्यूमेंटस को चेक करवा कर रिसीविंग ली, जहां प्रज्ञा के चेहरे पर दोहरी खुशी झलक रही थी।

प्रज्ञा ने की बेटियों को खूब पढ़ाने की अपील

प्रज्ञा ने की बेटियों को खूब पढ़ाने की अपील

प्रज्ञा ने कहा, 'मैं मेरे जीवनसाथी को बहुत लकी मानती हूं, क्योंकि उसकी जिंदगी में आने के बाद ही मुझे तुंरत नौकरी मिल गई।' प्रज्ञा ने देश के सभी मां-बाप से अपील की है करते हुए कहा कि वह अपनी बेटियों को जरूर पढ़ाएं, जिससे वह आत्मनिर्भर हो सकें। प्रज्ञा ने अपनी इस उपलब्धि के लिए अपने माता-पिता को श्रेय दिया है। बीएसए ने भी प्रज्ञा को नौकरी मिलने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह बड़ी बात है कि कल शादी हुई और आज नौकरी लग गई। प्रज्ञा काउंसलिंग करा कर वापस बाराबंकी चली गई हैं।

मंडप में पुलिस को देख शादी के समय गायब हुआ दूल्हा, दुल्हन के परिजनों ने बारात को बनाया बंधकमंडप में पुलिस को देख शादी के समय गायब हुआ दूल्हा, दुल्हन के परिजनों ने बारात को बनाया बंधक

Comments
English summary
gonda bride reached for job counseling left her groom at mandap during marriage rituals
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X