गोंडा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गोंडा: प्राइवेट स्कूल टॉयलेट में ब्लास्ट, मौके से विस्फोटक सामग्री बरामद

Google Oneindia News

गोंडा। यूपी के गोंडा में रविवार तड़के 3 बजे एक निजी स्कूल मे हुये विस्फोट के बाद प्रभारी एसपी महेंद्र कुमार ने बाकायदा प्रेस कांफ्रेस कर सफाई दी और गैर मान्यता प्राप्त स्कूल मे हुये विस्फोट की घटना को स्वीकार किया है। पहले पुलिस की भूमिका इस मामले मे संदिग्ध थी मगर अब विस्फोट, स्कूल प्रबन्धक का संदेह के दायरे मे होना और पुलिस की शिथिलता सबकुछ परत दर परत सामने आ गई है।

विस्फोट के बाद दहशत

विस्फोट के बाद दहशत

दरअसल यूपी के गोंडा जिले के खोंडारे थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह एक निजी स्कूल के शौचालय में अचानक विस्फोट हो जाने से अफरातफरी व दहशत का माहौल बन गया। विस्फोट में पत्थर खदानों में विस्फोट के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला जिलेटिन रॉड और डेटोनेटर का इस्तेमाल किया गया था। यह पूरा वाकया किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की ओर इशारा कर रहा है।

टॉयलेट में हुआ यह ब्लास्ट

टॉयलेट में हुआ यह ब्लास्ट

विस्फोट की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि जहां शौचालय के दीवाल में एक बड़ी सी सुराख हो गई तो वहीं दरवाजा भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस इस पूरे मामले मे लीपापोती करती रही। खोंडरे के बनगांव स्थित ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल में हुए इस विस्फोट के बाद वहां से जिलेटिन राड, डेटोनेटर, 400 मीटर तार, विस्फोटक पदार्थ और एक खाली बॉक्स भी मिले हैं। फिलहाल गनीमत यह रही कि जिस समय विस्फोट हुआ उस समय स्कूल बंद था और अगर विद्यालय खुले होने के दौरान विस्फोट होता तो बड़ी घटना के होने से इनकार नहीं किया जा सकता था।

पुलिस ने यह बताया

पुलिस ने यह बताया

विद्यालय के शौचालय में छिपाकर रखे गए विस्फोटक में ब्लास्ट होने के बाद जहां एक तरफ स्कूल प्रशासन की भूमिका पूरी तरह संदिग्ध नजर आ रही है तो वहीं दूसरी तरफ खोंडारे पुलिस की भी भूमिका तब संदिग्ध नजर आई जब सुबह से लेकर कई घंटों तक पुलिस ने इस घटना की जानकारी सार्वजनिक नहीं की। इस घटना पर जिले के प्रभारी एसपी महेंद्र कुमार ने बताया कि विस्फोट होने की घटना सामने आई है जिसमें जांच कराई गई तो डेटोनेटर, जिलेटिन राड और बैटरीनुमा एक बॉक्स, खाली बैग और तार बरामद हुए हैं। इस पूरे मामले मे अज्ञात के खिलाफ विस्फोट अधिनियम के साथ आईपीसी की अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है और गैर मान्यता प्राप्त इस विद्यालय को नोटिस थमाकर तमाम पहलुओं पर भी जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

<strong>ये भी पढ़ें-ससुर ने बहू से बनाए नाजायज संबंध, पति को पता चला तो उसने पिता को मार डाला</strong>ये भी पढ़ें-ससुर ने बहू से बनाए नाजायज संबंध, पति को पता चला तो उसने पिता को मार डाला

Comments
English summary
Blast in toilet of private school
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X