गोवा: होली पर हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, टीवी एक्ट्रेस सहित 3 महिलाओं को छुड़ाया
पणजी, 18 मार्च: गोवा क्राइम ब्रांच ने होली पर हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि टीवी एक्ट्रेस समेत तीन महिलाओं को रेस्क्यू किया है। पुलिस ने इस पूरी कार्रवाई को पणजी के पास सांगोल्डा गांव में अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक दो महिलाएं मुंबई के पास विरार की हैं, जबकि तीसरी हैदराबाद की रहने वाली है।

गोवा में लगातार टॉप मॉडल और टीवी एक्ट्रेस के साथ सेक्स रैकेट का धंधा फल-फूल रहा है। कई बार हो चुकी कार्रवाई के बाद भी इस तरह के काम पर लगाम नहीं जा सकी है। अब शुक्रवार को गोवा क्राइम ब्रांच ने बताया कि उसने हैदराबाद के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वहीं पणजी के पास सांगोल्डा गांव में एक वेश्यावृत्ति रैकेट का भंडाफोड़ करने के बाद एक टीवी एक्ट्रेस सहित तीन महिलाओं को छुड़ाया है।
पार्लर
के
नाम
पर
लखनऊ
में
चल
रहा
था
सेक्स
रैकेट,
नशीली
दवा
खिलाकर
लड़कियों
को
भेजते
थे
ग्राहक
के
पास
गोवा पुलिस ने बताया कि क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि हाफिज सैयद बिलाल नाम का शख्स इस काम में लिप्त है, जिसके बाद पुलिस ने उसके ट्रैप करने का प्लान बनाया। पुलिस ने आगे कहा कि खबर के पुख्ता होने के बाद क्राइम ब्रांच ने जाल बिछाया, जिसके दौरान हैदराबाद के रहने वाले आरोपी ने सांगोल्डा गांव के एक होटल के पास 50 हजार रुपए देकर सौदा तय किया। क्राइम ब्रांच ने बताया कि 26 वर्षीय आरोपी को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह 17 मार्च को 30 से 37 साल की उम्र की तीन महिलाओं के साथ आया था, जिन्हें रेस्क्यू किया गया है।