Goa Election 2022: गोवा कांग्रेस ने जारी की पांचवीं सूची, 5 प्रत्याशियों को दिया गया टिकट
पणजी, 19 जनवरी: कांग्रेस पार्टी ने गोवा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पांचवीं सूची का ऐलान कर दिया है। राज्य विधानसभा की 40 सीटों पर 14 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए जारी इस सूची में 5 लोगों को उम्मीदवार बनाया गया है। इससे पहले मंगलवार को कांग्रेस ने गोवा के लिए 9 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था। पार्टी की ओर से अभी तक कुल 31 विधानसभाओं के लिए उम्मीदवार घोषित किए जा चुके हैं।

कांग्रेस ने पांचवीं सूची में सिओलिम से मिस डेल्हा लोवो को, सालिगोवा से केदार नायक को, अलडोना से सीए फेरेरिया को, परिओल से दिनेश जलमि को और करटोरिम से मुनेरो रिवेलो को टिकट दिया है। कांग्रेस ने मंगलवार को दो और प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी की थी। इस सूची में गोवा की नुवेम विधानसभा सीट से एलेक्जियो सीक्केरिया और वेलिम सीट से सेवियो डी सिल्वा को अपनी पार्टी का प्रत्याशी बनाया था।
इससे पहले पार्टी ने 9 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। सूची में सबसे अहम प्रमुख नाम पूर्व मंत्री माइकल लोबो का है, जो हाल ही में राज्य की, भारतीय जनता पार्टी की सरकार से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हुए थे। उन्हें कलांगुटे विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है। तीसरी सूची के अनुसार, बिचोलिम से मेघाश्याम राउत, तिविम से अमन लोत्लिकर, पोरवोरिम से विकास प्रभुदेसाई, सेंट आंद्रे से एंथन एल फर्नांडीस, संक्वेलिम से धर्मेश प्रभुदास सगलानी, मार्केम से लवु मामलेकर, संगेम से प्रसाद गांवकर और कनकॉना से जनार्दन भंडारी को टिकट दिया गया है।
BJP में शामिल होने के दावे पर सामने आया शिवपाल का बयान, जानिए क्या कहा ?
इससे पहले, कांग्रेस की पहली सूची में पूर्व मुख्यमंत्री दिगम्बर कामत और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कई वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल रहे थे। पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, कामत को मढ़गांव विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया। वह इसी सीट से वर्तमान में विधायक भी हैं। सुधीर कानोलकर को मापुसा विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है। राज्य में सभी 40 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। 10 मार्च को मतगणना होगी।