टीएमसी ने कीर्ति आजाद को बनाया गोवा का प्रभारी, पिछले साल पार्टी की थी ज्वाइन
पणजी, 04 मई: गोवा में हुए हाल ही में विधानसभा चुनावों में तृणमूल कांग्रेस ने जमकर मेहनत की थी। बीजेपी के खिलाफ टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने खूब प्रचार भी किया, लेकिन पार्टी को इसका कोई फायदा नहीं मिल पाया। चुनावों के परिणाम टीएमसी के लिए काफी निराशाजनक आए। ऐसे में अब पार्टी ने राज्य में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए कीर्ति आजाद को गोवा इकाई के लिए नया प्रभारी नियुक्त किया है।

बीजेपी के पूर्व सांसद और भारतीय क्रिकेटर कीर्ति आजाद अब टीएमसी के गोवा इकाई के नए प्रभारी होंगे। आजाद ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा का स्थान लिया, जो गोवा इकाई की प्रभारी थी। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी और इस पर अभिषेक बनर्जी ने साइन किए हैं। पार्टी ने एक बयान में कहा कि नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी।
Olive
Ridley:
समुद्र
में
छोड़े
गए
कछुओं
के
6000
से
ज्यादा
बच्चे,
गोवा
के
मंत्री
ने
बताई
वजह
इस साल की शुरुआत में तटीय राज्य में विधानसभा चुनावों से पहले टीएमसी ने कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया था, लेकिन चुनावों में इसका कोई फायदा नहीं मिला। बता दें कि क्रिकेट की दुनिया का जाना पहचाने नाम कीर्ति आजाद ने पिछले साल कांग्रेस का दामन छोड़कर तृणमूल कांग्रेस का हाथ थामा था। इससे पहले वह बिहार से बीजेपी के सांसद थे। बीजेपी के बाद ही वो कांग्रेस में गए और फिर वहां से टीएमसी में।