एक महीने पहले ही TMC में शामिल हुए कांग्रेस के पूर्व विधायक रेजिनाल्डो ने छोड़ी पार्टी
पणजी, 17 जनवरी। गोवा में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए नेताओं के बीच बयानबाजी और दल-बदल का दौर शुरू हो गया है। महज एक महीने पहले कांग्रेस से तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए गोवा के पूर्व विधायक एलेक्सो रेजिनाल्डो लॉरेंसो ने ममता बनर्जी की पार्टी को छोड़ दिया है। बता दें कि एलेक्सो कर्टोरियम विधानसभा सीट से विधायक थे और गोवा कांग्रेस के अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने पार्टी को छोड़ दिया था। उन्होंने ना सिर्फ कांग्रेस बल्कि विधानसभा की सदस्यता से भी पिछले महीने इस्तीफा दे दिया था। हालांकि अपने पत्र में उन्होंने इस बात की वजह नहीं बताई है कि आखिर क्यों उन्होंने टीएमसी को छोड़ा है।

एलेक्सो को टीएमसी छोड़ने के फैसले के तुरंत बाद ही भारतीय जनता पार्टी से कांग्रेस में शामिल हुए माइकल लोबो ने वापस कांग्रेस में आने का न्योता दिया है। उन्होंने ट्वीट करके लिखा कांग्रेस को गोवा में मजबूत करने के लिए और 2022 में कांग्रेस की सरकार का गठन करने के लिए मैं एलेक्सो रेगिनाल्डो को वापस कांग्रेस में आने की अपील करता हूं। वहीं टीएमसी ने बयान जारी करके इस बात की पुष्टि की है कि लॉरेंस ने टीएमसी से इस्तीफा दे दिया है। गोवा में टीएमसी की इंचार्ज महुआ मोइत्रा ने कहा कि टीएमसी ने एलेक्सो रेगिनाल्डो लॉरेंसो का इस्तीफा प्राप्त हुआ है। हमने उनका पार्टी में स्वागत किया था। लेकिन अब अगर वह पार्टी छोड़ना चाहते हैं तो हमारी शुभकामनाएं।
इसे भी पढ़ें-रिश्तेदारों के लिए टिकट की मांग पर अड़े रहना बना हरक सिंह रावत की बर्खास्ती का कारण?
रिपोर्ट के अनुसार लॉरेंसो कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं और एक बार फिर से कर्टोरिम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। कांग्रेस ने अभी तक लॉरेंसों के विकल्प के तौर पर इस सीट से किसी दूसरे चेहरे का ऐलान नहीं किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि लॉरेंसों को इस सीट से टिकट दिया जा सकता है। बता दें कि कुछ महीने पहले गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लुजिन्हो फलेरियो ने भी कांग्रेस छोड़ टीएमसी का दामन थाम लिया था। टीएमसी मुखिया ममता बनर्जी ने पिछले कुछ दिनों में गोवा के कई दौरे किए और रैलियों को संबोधित किया था। गोवा में 14 फरवरी को चुनाव होना है जबकि 10 मार्च को चुनाव के नतीजे घोषित हो सकते हैं।