गोवा सरकार के पूर्व मंत्री माइकल लोबो पत्नी संग कांग्रेस में हुए शामिल, कल दिया था बीजेपी को झटका
पणजी, जनवरी 11। गोवा में भाजपा के कद्दावर नेता रहे माइकल लोबो ने मंगलवार को कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया। माइकल लोबो के साथ उनकी पत्नी दलीला लोबो भी कांग्रेस में शामिल हो गईं। आपको बता दें कि माइकल लोबो ने सोमवार को अन्य विधायक प्रवीण जांटे के साथ बीजेपी छोड़ने का ऐलान किया था। कल से ही ये माना जा रहा था कि माइकल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।

कांग्रेस में शामिल होने के बाद क्या बोले लोबो?
आपको बता दें कि माइकल लोबो गोवा में कलंगुट सीट से विधायक हैं और वो राज्य के कैबिनेट में मंत्री थे। माइकल लोबो की पत्नी भाजपा की पूर्व महिला प्रदेश उपाध्यक्ष रही हैं। बीजेपी को छोड़ कांग्रेस में शामिल होने के बाद माइकल लोबो ने मीडिया से कहा कि गोवा को सही दिशा में ले जाने की जरूरत है, इसलिए मैंने बीजेपी से इस्तीफा दिया है और कांग्रेस में आने का फैसला किया है।
बीजेपी में कार्यकर्ताओं के साथ अच्छा नहीं था व्यवहार- लोबो
इससे पहले सोमवार को माइकल लोबो ने बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद कहा था कि वो पार्टी के कामकाज से नाराज थे। खासकर जिस तरह से जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं के साथ व्यवहार किया जा रहा था, वो दुखी करने वाला था, इसलिए मैंने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। आपको बता दें कि माइकल लोबो को प्रमोद सावंत की कैबिनेट का सबसे मुखर मंत्री माना जाता था। वो कैबिनेट में तीसरे ईसाई मंत्री थे।