गाजीपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हरियाणा कैडर की पूर्व IAS ऑफिसर रानी नागर और उनकी बहन पर गाजियाबाद में रॉड से हमला

Google Oneindia News

गाजियाबाद। हरियाणा कैडर की चर्चित आईएएस ऑफिसर रानी नागर और उनकी बहन रीमा नागर पर हमला किया गया। पूर्व आईएएस ऑफिसर रानी नागर ने इस घटना की जानकारी ट्वीट के माध्यम से दिया। उन्होंने बताया कि उनके और उनकी बहन के ऊपर लोहे की रॉड से हमला किया गया। इस दौरान उन्होंने भागकर अपनी जान बचा ली। लेकिन उनकी बहन रीमा नागर के पैर में चोट लग गई। बता दें कि यह हमला बीते शनिवार की रात को हुआ।

Haryana caider ias officer rani nagar tweet about attack on her

आईएएस रीना नागर ने अपनी ट्वीट में कहा कि वे अपनी बहन के साथ रात लगभग 9.10 बजे के करीब अपने गाजियाबाद स्थित घर के बाहर खड़ी थीं। तभी एक हमलावर ने उनके ऊपर लोहे की रॉड से हमला किया। पूर्व आईएएस रानी नागर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, " 30 मई 2020 को रात लगभग 09-10 बजे के बीच में मैं रानी नागर व मेरी बहिन रीमा नागर अपने गाजियाबाद स्थित आवास के गेट पर खड़े थे। उसी समय एक व्यक्ति मकान नम्बर बी-96 न्यू पंचवटी कालोनी गाजियाबाद से निकलकर हमारे घर के गेट पर आया और उसने मेरे सिर पर लोहे की रॉड से वार किया।

साथ ही उन्होंने यह भी लिखा की लोहे की रॉड का वार अपने सिर पर आते देखकर मैं भागकर आगे होकर बच गयी। इसके तुरन्त बाद उस व्यक्ति ने मेरी बहन रीमा नागर के पैर में लोहे की रॉड से हमला किया, जिससे मेरी बहन रीमानागर के पैर में बहुत चोट आयी। मेरी बहन रीमा नागर पैर से चलने में अभी असमर्थ हो गयी हैं।"

बता दें की रानी नागर ने आईएएस पद से इस्तीफा देकर चर्चा में आई थीं। 2014 बैच की इस अधिकारी ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया। रानी नागर ने इस्तीफे में कहा कि वे सरकारी ड्यूटी में निजी सुरक्षा के कारण इस्तीफा दे रही हैं। रानी नागर ने अपने इस्तीफे की बात अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर की थी। रानी नागर डबवाली में रहते हुए जान के खतरे की बात पर भी काफी चर्चित रहीं।

इस्‍तीफा दे चुकीं IAS रानी नागर बोलीं- यूटी गेस्ट हाउस में मुझे खाने में पिन डालकर देते थेइस्‍तीफा दे चुकीं IAS रानी नागर बोलीं- यूटी गेस्ट हाउस में मुझे खाने में पिन डालकर देते थे

Comments
English summary
Haryana caider ias officer rani nagar tweet about attack on her
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X