गाजियाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कौन है भूपेंद्र तोमर उर्फ पिंकी चौधरी, जिसने ली है JNU में हमले की जिम्मेदारी

Google Oneindia News

गाजियाबाद। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में रविवार को नकाबपोश हमलावरों ने लाठी-डंडे और हथियारों से हमला किया, जिसमें करीब 34 छात्र और अध्‍यापक घायल हो गए। इस हमले की जिम्मेदारी हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र तोमर उर्फ पिंकी चौधरी ने एक वीडियो जारी कर ली है। एक मिनट 58 सेकंड के इस वायरल वीडियो में वह कहते नजर आ रहे हैं कि देश विरोधी गतिविधियां हिंदू रक्षा दल बर्दाश्त नहीं करेगा। आई जानते है कि कौन है पिंकी चौधरी...

JNU हमले की ली जिम्मेदारी

JNU हमले की ली जिम्मेदारी

भूपेंद्र तोमर उर्फ पिंकी चौधरी हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष है और शालीमार गार्डन के रहने वाले है। पिंकी चौधरी ने सोमवार को एक वीडियो जारी कर दावा किया है कि जेएनयू में जो रविवार को कार्रवाई हुई है, वह सब हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ता थे। पिंकी चौधरी ने कहा, 'देश विरोधी गतिविधियां, अगर हमारे यहां कोई करेगा, तो उसे इसी तरह का जवाब दिया जाएगा जैसे हमने कल शाम को दिया। और इसकी जिम्मेदारी हम लेते हैं। हमारे धर्म के खिलाफ, इतना गलत बोलना किस तरह का इन लोगों का व्यवहार है। कई वर्षों से जेएनयू कम्यूनिस्टों का अड्डा बना हुआ है और ऐसे अड्डे हम लोग बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। हम लोग अपने धर्म के लिए अपने प्राण न्योछावर करने को तैयार रहते हैं।'

AAP कार्यालय पर तोड़फोड़ के आरोप में जेल जा चुका है यह शख्य

AAP कार्यालय पर तोड़फोड़ के आरोप में जेल जा चुका है यह शख्य

2014 में आम आदमी पार्टी (AAP) के दिल्ली कार्यालय पर हमला हुआ था। आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर हमले के आरोप में भूपेंद्र तोमर उर्फ पिंकी चौधरी समेत 12 लोगों को जेल हुई थी। नि-वर्तमान एसएसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया था कि पिंकी चौधरी पर पहले ही इसी तरह के तीन केस दर्ज है। 147, 148 और 149 की धाराओं में कार्रवाई की गई थी। इसके अलावा आप कार्यालय में महिलाओं से हुई अभद्रता की शिकायत पर भी धारा 354 लगाई गई थी।

बिना अनुमति बाइक रैली और यात्रा निकालने पर हुए था मुकदमा दर्ज

बिना अनुमति बाइक रैली और यात्रा निकालने पर हुए था मुकदमा दर्ज

हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी उर्फ भूपेंद्र के खिलाफ साहिबाबाद थाने में मोटर साइकिल रैली निकालने, धारा 144 का उल्लघंन करने, शांति व्यवस्था भंग करने, सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने और सड़क जाम करने का मुकदमा भूपेंद्र के खिलाफ 2013 में दर्ज किया गया था। साथ ही पिंकी चौधरी पर मारपीट के आरोप भी मुकदमा दर्ज है। एनबीटी की एक खबर के मुताबिक 2017 में पुलिस ने भूपेंद्र चौधरी को हत्या के एक मामले में गिरफ्तार किया था।

Comments
English summary
Who is Pinky Chaudhary who took responsibility for the attack on JNU
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X