गाजियाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गाजियाबाद: कोरोना संदिग्ध महिला आइसोलेशन वार्ड से हुई गायब, चार घंटे बाद घर में मिली

Google Oneindia News

गाजियाबाद। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच एक संदिग्ध मरीज संयुक्त अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से बिना बताए कहीं चली गई। महिला के आइसोलेशन वॉर्ड में नहीं मिलने से हड़कंप मच गया। अस्पताल प्रबंधन ने उसकी काफी तलाश की और मोबाइल पर भी संपर्क करने का प्रयास किया। लेकिन महिला का कुछ पता नहीं चल सका। महिला का कुछ पता नहीं चलने पर वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है।

Suspected female patient of Corona ran away from isolation ward

आइसोलेशन वार्ड में नहीं है कोई सुविधा
संदिग्ध महिला मरीज के लापता होने की सूचना कविनगर थाने में भी दी गई। कविनगर थाना प्रभारी मोहम्मद असलम ने बताया कि संयुक्त अस्पताल प्रबंधन की ओर से आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कोरोना की संदिग्ध महिला मरीज के लापता होने की सूचना दी गई है। महिला की तलाश की गई तो चार घंटे के बाद वह अपने घर में मिल गई। पुलिस ने महिला को तलाशकर वापस आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया, जहां उसने वार्ड में रहने से इंकार करते हुए हंगामा किया। महिला का कहना था कि वार्ड में कोई सुविधा नहीं है, इसलिए वह वार्ड में नहीं रहना चाहती। पुलिस और डाक्टरों ने किसी तरह से समझाकर उसे शांत कराया।

यूएसए से वापस लौटी थी महिला
महिला 10 मार्च को यूएसए से वापस लौटकर आई थी। इस महिला में कोरोना के लक्षण मिलने पर डाक्टरों ने काफी जद्दोजहद करने के बाद सोमवार को भर्ती कराया था। महिला का सैंपल भी जांच के लिए भेजा जा चुका है, वह दूसरे ही दिन बिना बताए भाग गई थी, जिसे पुलिस ने लाकर दोबारा आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया।

अस्पताल में पांच संदिग्ध मरीज कराए भर्ती
मंगलवार को संयुक्त अस्पताल में बनी कोरोना हेल्प डेस्क पर विदेशों से लौटकर आए पांच मरीज पहुंचे। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार इनमें दो थाईलैंड, दो चेकोस्लोवाकिया और एक यूके से लौटे लोग हैं। इनमें दो महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। सभी को गले में इंफेक्शन की शिकायत की है। अस्पताल प्रबंधन ने सभी को आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कर लिया गया है और उनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। अस्पताल के आइसोलेशन में सिर्फ सात मरीजों को भर्ती करने की क्षमता है।

नोएडा में मिला कोरोना वायरस का एक और मामला, इंडोनेशिया की यात्रा से लौटा था मरीजनोएडा में मिला कोरोना वायरस का एक और मामला, इंडोनेशिया की यात्रा से लौटा था मरीज

Comments
English summary
Suspected female patient of Corona ran away from isolation ward
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X