गाजियाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गाजियाबाद में 64 साल के लोहा कारोबारी की कोरोना से मौत, द‍िल्‍ली में चल रहा था इलाज

Google Oneindia News

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में कोरोना से वायरस से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। सोमवार को गाजियाबाद के राज नगर में रहने वाले 64 वर्षीय लोहा कारोबारी की अस्पताल में मौत हो गई। तबीयत खराब होने पर उन्हें मैक्स पटपड़गंज में भर्ती कराया गया था। परिजनों ने बताया कि जांच में कोरोना की पुष्टि हुई थी। अस्पताल प्रबंधन ने कारोबारी का शव परिजनों को सौंप दिया है। बता दें, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 373 नए मामले आए हैं। प्रदेश में अब कुल सक्रिय मामले 3083 हैं। अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित 4891 मरीज पूरी तरह ठीक होने के बाद घर जा चुके हैं, जबकि 217 लोगों की अब तक मृत्यु हुई है।

Ghaziabad Steel Trader Died from Coronavirus

सीएमओ ने कहा- शव सौंपने से संक्रमण फैलने का खतरा रहता है

इस मामले में सीएमओ डॉक्टर एनके गुप्ता का कहना है कि अभी मृतक के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है, लेकिन अगर कोरोना से मौत हुई है तो शव का अंतिम संस्कार दिल्ली में ही किया जाना चाहिए था, परिजनों को शव नहीं देना चाहिए। सीएमओ ने कहा, शव सौंपने से संक्रमण फैलने का खतरा रहता है। टीम भेजकर मामले की जानकारी की जा रही है, साथ ही संपर्क में आने वाले सभी लोगों को क्वारंटीन कर सैंपल लिया जाएगा।

यूपी में अब तक 217 लोगों की कोरोना से मौत

बता दें, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 373 नए मामले आए हैं। प्रदेश में अब कुल सक्रिय मामले 3083 हैं। अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित 4891 मरीज पूरी तरह ठीक होने के बाद घर जा चुके हैं, जबकि 217 लोगों की अब तक मृत्यु हुई है। उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को जानकारी दी कि प्रदेश में रिकवरी रेट 59.71 प्रतिशत है। कल 5-5 सैंपल के 847 पूल लगाए गए, जिसमें से 100 पूल में पॉजिटिविटी पाई गई है। 10-10 सैंपल वाले 111 पूल लगाए गए, जिसमें से 20 पूल में पॉजिटिव पाई गई है। कल 8642 सैंपल की जांच की गई है। उन्होंने कहा कि टेस्टिंग को लगातार बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।

COVID-19: यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 373 नए मामले, अब तक 217 लोगों की मौतCOVID-19: यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 373 नए मामले, अब तक 217 लोगों की मौत

Comments
English summary
Ghaziabad Steel Trader Died from Coronavirus
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X