एलएलबी के छात्र की हत्या का हुआ खुलासा, प्रेमिका ने अपने माता-पिता के साथ मिलकर रची साजिश
गाजियाबाद। साहिबाबाद थाना क्षेत्र में 9 अक्टूबर को हुई एलएलबी के एक छात्र की हत्या की साजिश का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस की मानें तो हत्या की इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने वाली उसकी प्रेमिका थी और इस वारदात में उसके मां-बाप भी शामिल थे। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि इस परिवार ने युवक की हत्या करके उसके शव को अपने ही घर में छह फुट जमीन के नीचे दबा दिया था।

रची गई थी पंकज की हत्या की खौफनाक साजिश
साहिबाबाद सीओ राजकुमार पांडेय ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि साहिबाबाद के गिरधर एंक्लेव के बंद पड़े मकान से 9 अक्टूबर को एक शव बरामद हुआ था। शव की शिनाख्त लॉ छात्र पंकज के रूप में हुई थी। बताया कि पंकज का अपने पूर्व मकान मालिक की बेटी से प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन युवती के परिवार को ये पसंद नहीं था। इसलिए युवती के मां-बाप ने पंकज की हत्या की खौफनाक साजिश रची और युवती को अपने पक्ष में कर लिया।

शव को गड्ढे में दबाकर ऊपर कर दिया था प्लास्टर
हत्या की प्लॉनिंग के तहत छात्र की प्रेमिका के द्वारा ही एलएलबी के छात्र को पूर्व मकान मालिक ने अपने घर बुलवाया। उसके बाद छात्र की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद उसके शव को 6 फीट गड्ढे में दबाकर ऊपर से प्लास्टर कर दिया गया, जिससे किसी को शक ना हो। पुलिस के मुताबिक यह साजिश काफी दिनों पहले रची गई थी और गड्ढा भी वारदात से चार दिन पहले खोद दिया गया था। घटना को अंजाम देने के बाद घर बंद कर तीन आरोपी मौका-ए-वारदात से फरार हो गए।

क्या कहा सीओ ने
सीओ राजकुमार पांडेय ने बताया कि पंकज पूर्व में आरोपी के घर में किराए पर रहते थे। पंकज बच्चों को ट्यूशन देते थे। पूछताछ में पता चला है कि अंकिता भी ट्यूशन लेती थी। इस दौरान पंकज व अंकिता में दोस्ती हो गई। इसकी जानकारी होने पर पिता मुन्ना उर्फ हरिओम ने अंकिता को झांसे में ले लिया। पिता के झांसे में आकर अंकिता ने नौ अक्टूबर को पंकज को घर बुलाया। पिता और मां सुलेखा देवी के साथ मिलकर पंकज की रस्सी से गला घोंट कर हत्या कर दी।
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!