गाजियाबाद: एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत छह कोरोना संक्रमित, गोवा घूमकर आए थे सभी
गाजियाबाद, 15 दिसंबर: कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने देश में दस्तक दे दी है। ओमिक्रॉन वेरिएंट केस देश में आने के बाद केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकारों की चिंता भी और बढ़ गई है। इस बीत उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और नोएडा जिले में कोरोना संक्रमण के नए केस सामने आए है। कोरोना के नए केस सामने आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। बता दें, नोएडा में विदेश से आए पांच लोगों संक्रमित मिले है। तो वहीं, गाजिबादा में एक परिवार के चार सदस्य अभी गोवा और करनाल की यात्रा कर लौटे है।

कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सभी संक्रमितों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिए गए हैं, जिससे ओमिक्रॉन संक्रमण की जांच की जा सके। गौतमबुद्ध नगर के सीएमओ डॉ. सुनील शर्मा ने बताया कि दो परिवार के 5 सदस्य कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें से एक परिवार इंग्लैंड और दूसरा सिंगापुर से लौटा है। तो वहीं, गाजियाबाद में 15 दिसंतबर दिन मंगलवार को छह लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इनमें एक ही परिवार के चार सदस्य शामिल हैं, जो गोवा और करनाल की यात्रा कर लौटे हैं। सभी संक्रमितों का होम आइसोलेशन में इलाज शुरू कर दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोवा और करनाल की यात्रा से लौटा परिवार नेहरू नगर सेकेंड-एफ में रहता है। परिवार के सभी सदस्य 11 दिसंबर को गाजियाबाद वापस आया थे। परिवार में 46 वर्षीय महिला, उनके पति और बेटा और बेटी हैं। सभी को एक साथ बुखार होने पर जांच कराई गई, जिसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई है। चारों परिवार के सदस्यों को खांसी के साथ गंध न आने की भी शिकायत है। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि चारों सदस्यों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं।
इसके अलावा इंदिरापुरम में रहने वाली एक महिला और उसके एक साल बेटे को भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई है। मां और बेटे ने एक कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने के बाद अपनी जांच कराई, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। दोनों में कोरोना का कोई लक्षण नहीं है। दिसंबर माह में 26 लोगों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई है। मंगलवार को चार लोग संक्रमण मुक्त हुए। इसके बाद 22 सक्रिय संक्रमितों का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। हॉट स्पॉट बने क्रॉसिंग रिपब्लिक से किसी संक्रमित की पुष्टि मंगलवार को नहीं की गई।