गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति के पास 1300 एकड़ में बन रहा वर्ल्डक्लास Zoo, शेर-बाघ, तेंदुए तीनों होंगे अंदर

Google Oneindia News

गांधीनगर। गुजरात में नर्मदा जिले के केवडिया में स्थित दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति 'स्टैचू ऑफ यूनिटी' एक विश्व स्तरीय चिड़ियाघर बन रहा है। यह 1300 एकड़ भूमि में फैला होगा। इसके अंदर शेर, बाघ और तेंदुए तीनों तरह की 'बिग-कैट' होंगी। इनके अलावा 12 प्रकार के हिरण, जिराफ, ज़ेबरा, बाइसन, मृग और अन्य विदेशी जानवर भी देखने को मिलेंगे। यह चिड़ियाघर अगले वर्ष अक्टूबर तक बनकर तैयार हो जाएगा। सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड के अतिरिक्त मुख्य सचिव और प्रबंध निदेशक राजीव गुप्ता ने कहा कि केवड़िया को प्रमुख पर्यटक स्थल बनाने के लिए चिड़ियाघर और रिवर राफ्टिंग की फैसेलिटी विकसित की जा रही हैं। इसके लिए भूमि-अधिग्रहण भी किया जा रहा है।

राज्य की पहली रिवर राफ्टिंग एक्टिविटी का उद्घाटन

राज्य की पहली रिवर राफ्टिंग एक्टिविटी का उद्घाटन

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने हाल ही में नर्मदा जिले के खलवानी में राज्य की पहली रिवर राफ्टिंग एक्टिविटी का उद्घाटन भी किया। यह नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध के पास स्थित है। खलवानी में सरदार सरोवर बांध से साल भर पानी छोड़ा जाता है।

पूरे साल रिवर राफ्टिंग की जा सकेगी

पूरे साल रिवर राफ्टिंग की जा सकेगी

लगभग 600 क्यूसेक पानी के नियमित प्रवाह के कारण पूरे साल रिवर राफ्टिंग की जा सकती है। अब यह सुविधा उत्तराखंड के विशेषज्ञों की मदद से विकसित की गई है। अधिकारियों ने बताया कि आगामी 1 सितंबर से इसे जनता के लिए खोला जा सकता है।

पर्यटकों को मिलेगी होमस्टे की सुविधा

पर्यटकों को मिलेगी होमस्टे की सुविधा

केवडिया आने वाले पर्यटकों के लिए अब साइट के पास के गांवों में होमस्टे करने की सुविधा भी होगी। नर्मदा जिला प्रशासन केवड़िया कॉलोनी में आने वाले लोगों के लिए रुकने की सुविधाओं को लेकर काम कर रहा है। इस सुविधा के मिलने से यहां आने वाले लोग आसपास के स्थानों के बारे में अच्छे से जान पाएंगे। बताया जा रहा है कि स्टैचू ऑफ यूनिटी के पास के 22 गांवों में लगभग 116 घरों में कुल 252 कमरों में आने वाले पर्यटकों की सेवा के लिए तैयार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति के पास बनेंगे होटल-मॉल, घर-बाड़े छिनने के ​विरोध में 5 हजार आदिवासीयह भी पढ़ें: दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति के पास बनेंगे होटल-मॉल, घर-बाड़े छिनने के ​विरोध में 5 हजार आदिवासी

30 से ज्यादा अन्य प्रोजेक्ट्स पर चल रहा काम

30 से ज्यादा अन्य प्रोजेक्ट्स पर चल रहा काम

एक अधिकारी ने बताया कि अब अडवेंचर्स स्पोर्ट्स का शौक रखने वाले लोगों के लिए 'स्टैचू ऑफ यूनिटी' और इसके आस-पास बहुत कुछ ऐसा होगा, जो खास होगा। सैलानी स्टैचू ऑफ यूनिटी के पास ही रिवर राफ्टिंग का भी लुत्फ उठा सकेंगे। साथ ही सरकार 30 से ज्यादा अन्य प्रोजेक्ट्स पर भी काम करवा रही है।

यह भी पढ़ें: दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति देखने 1 दिन में पहुंचे 34000 लोग, टूटा जन्माष्टमी और दिवाली का रिकॉर्डयह भी पढ़ें: दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति देखने 1 दिन में पहुंचे 34000 लोग, टूटा जन्माष्टमी और दिवाली का रिकॉर्ड

Comments
English summary
The world-class zoo will be developed near the 'Statue of Unity' in 1300 acres
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X