गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भयंकर गर्मी में भी टूरिस्ट्स के बीच ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का खुमार, रोज देखने आ रहे 10 हजार लोग

Google Oneindia News

gujarat news in hindi, गांधीनगर। गुजरात में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं रह पा रहा। अहमदबाद जैसे शहरों में यह 45 डिग्री से भी ज्यादा दर्ज किया गया है। मगर, ऐसी भयंकर गर्मी में भी सरदार पटेल की 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' के लिए टूरिस्ट्स में दीवानगी साफ झलक रही है। हर रोज करीब 10 हजार लोग इसके दीदार करने पहुंचते हैं। बीते 7 महीनों में ही सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय एकता ट्रस्ट को टूरिस्ट्स से 35 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है।

पढ़ें: टूरिस्ट्स के मन भाया गुजरात, दुनियाभर से पहुंचे पौने 5 करोड़, ये 3 जगह हुईं सबसे खासपढ़ें: टूरिस्ट्स के मन भाया गुजरात, दुनियाभर से पहुंचे पौने 5 करोड़, ये 3 जगह हुईं सबसे खास

अब तक 14 लाख टूरिस्ट्स आए घूमने

अब तक 14 लाख टूरिस्ट्स आए घूमने

ट्रस्ट से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि अब तक 14 लाख पर्यटक इस प्रतिमा को देखने के लिए आ चुके हैं। ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' मध्य गुजरात के केवडिया में स्थित है। यह दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा (World's Tallest Statue) है। 2018 में 31 अक्टूबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सार्वजनिक तौर पर इसका उद्घाटन किया गया था। तब से यहां आए रोज पर्यटकों की लाइन लगी हुई है। ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' के ट्रस्ट का तो यह भी दावा है कि सरदार पटेल की प्रतिमा गुजरात में फिलहाल मोस्ट अट्रैक्टिव स्पॉट है। कई सरकारी आंकड़ों में यह पाया गया है कि ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' आने वाले पर्यटकों की संख्या अन्य किसी भी टूरिस्ट स्पॉट की तुलना में ज्यादा रही।

पटेल मूर्ति से पहले गुजरात में महात्मा मंदिर पर हुए थे करोड़ों खर्च, अब दोनों से हो रही इतनी कमाईपटेल मूर्ति से पहले गुजरात में महात्मा मंदिर पर हुए थे करोड़ों खर्च, अब दोनों से हो रही इतनी कमाई

7 महीने में 34.48 करोड़ रुपये का राजस्व मिला

7 महीने में 34.48 करोड़ रुपये का राजस्व मिला

नर्मदा डिवीजन से जुड़े एक अधिकारी के मुताबिक, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) की आय सरदार पटेल ट्रस्ट को दी जा रही है। इससे सरकार ने अब तक 34.48 करोड़ रुपये जमा किए हैं। पर्यटकों के आगमन के एक ही महीने में 3.78 लाख लोग इसे देखने पहुंचे थे। तब करीब 7 करोड़ का राजस्व मिला था। इसके बाद दिसंबर में 2.50 लाख पर्यटक आए, तब यह आंकड़ा 5.70 करोड़ रुपये रहा। वहीं, पिछले महीने यानी अप्रैल में राजस्व 7.99 करोड़ रुपये का हुआ।

पढ़ें: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास धधकी आग, अचानक ज्वालामुखी जैसा दृश्य देख पर्यटकों के हो गए रौंगटे खड़ेपढ़ें: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास धधकी आग, अचानक ज्वालामुखी जैसा दृश्य देख पर्यटकों के हो गए रौंगटे खड़े

गर्मी के बावजूद नहीं घट रहे टूरिस्ट्स

गर्मी के बावजूद नहीं घट रहे टूरिस्ट्स

इससे पहले गुजरात के मंत्री भूपेंद्रसिंह चुडासमा ने अक्टूबर में कहा था कि हर रोज इस साइट पर 15,000 से अधिक घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों के आने की उम्मीद है। उनका अंदाजा सही रहा। अब गुजरात राज्य के और देश के अन्य राज्यों से यहां पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। हालांकि, राज्य में अधिक गर्मी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन यात्रियों की संख्या कम नहीं हो रही है। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक पहुंचने के लिए एस्केलेटर बनाये गये हैं। जहां भी खुली जगह है, वहां शेड उपलब्ध कराए गए हैं।

पढ़ें: दुनिया की सबसे ऊंची स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को आतंकी खतरा, IB के इनपुट के बाद दी गई त्रिस्तरीय सुरक्षापढ़ें: दुनिया की सबसे ऊंची स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को आतंकी खतरा, IB के इनपुट के बाद दी गई त्रिस्तरीय सुरक्षा

मानसून सीजन में बढ़ेंगे पर्यटक

मानसून सीजन में बढ़ेंगे पर्यटक

सरदार पटेल ट्रस्ट को उम्मीद है कि अब मानसून की शुरूआत के साथ ही स्टैच्यू आॅफ यूनिटी स्थल पर अधिक पर्यटक देखने को मिलेंगे। ट्रस्ट के अधिकारियों को यह भी देखना है कि 3,000 करोड़ रुपए की लागत से बनी सरदार पटेल की प्रतिमा की लागत को वह टूरिस्ट्स से कितने समय में निकाल पाएंगे। फिलहाल तो 100 करोड़ का राजस्व आने में भी पूरा साल लग सकता है।

लोकसभा चुनाव 2019 से जुड़ी सभी जानकारी यहां पढ़ें

Comments
English summary
within High-temperature in gujarat, the 'Statue of Unity' to attract 10,000 tourists daily
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X