गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात: जलसंकट से गांवों में हाहाकार, 15 दिन में एक बार ​ही पानी उपलब्ध करा पा रही सरकार

Google Oneindia News

Water crisis in Gujarat | News in Hindi, गांधीनगर। मई की शुरूआत के साथ ही गुजरात में सौराष्ट्र, कच्छ एवं उत्तरी हिस्से के गांवों में पानी की कमी के चलते हाहाकार मच गया है। यहां उत्तर गुजरात के 200 से ज्यादा गाँव ऐसे हैं, जहां लोगों को 15 दिनों में एक बार ही पानी मिल पा रहा है। पानी की विकट समस्या के बावजूद सरकार अभी भी अधिकारियों के साथ बैठकों में व्यस्त नजर आ रही है। सरकार ने नर्मदा डैम एवं सरोवर का पानी प्यास से बेहाल इलाकों में पहुंचाने का वादा किया था, मगर वह ज्यादातर स्थानों के लिए अभी कोई ठोस कदम नहीं उठा पाई है। हालांकि, मुख्यमंत्री रुपाणी भी यह साफ कह चुके हैं कि नर्मदा का पानी जुलाई के अंत तक लोगों की जरूरतें पूरी कर सकता है। मगर, इसे सभी जगहों पर नहीं पहुँचाया जा सकता है।

पानी की कमी से जूझ रहे लोग भड़के

पानी की कमी से जूझ रहे लोग भड़के

पानी नहीं मिलने के चलते गांव बदहाल हो चले हैं। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं सरकार के खिलाफ आए दिन विरोध-प्रदर्शन कर रही हैं। कुछ गांवों में महीने में केवल एक बार ही पानी नसीब हो रहा है। बीते कुछ दिनों से उत्तरी गुजरात में पानी का मिलना लगभग मुश्किल हो गया है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि बोरवेल का पानी नीचे चला गया है। ऐसे में फ्लोराइड युक्त पानी ही मौजूद रह गया, जो कि बहुत नुकसानदेह है। अंदरूनी गांवों की हालत इतनी दयनीय है कि लोग गंदा पानी पी रहे हैं। पानी के लिए लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। बोरवेल के पानी के लिए महिलाओं को खेतों में ले जाया जा रहा है।

पढ़ें: गुजरात के 50% जलाशयों में महज 10% पानी शेष, बारिश नहीं हुई तो इस साल भी हो सकती है बर्बादीपढ़ें: गुजरात के 50% जलाशयों में महज 10% पानी शेष, बारिश नहीं हुई तो इस साल भी हो सकती है बर्बादी

सरकार ने 200 गांवों में पहुंचाए टैंकर

सरकार ने 200 गांवों में पहुंचाए टैंकर

वहीं, राज्य सरकार उत्तर गुजरात के करीब 200 गांवों में टैंकरों से पानी की आपूर्ति करने में जुटी है। हालांकि, टैंकर खाली होने के बाद दूसरी बार नहीं आ पाता। ऐसे में पानी की कमी दूर नहीं हो पा रही है। कुछ लोगों का कहना है कि कांग्रेस के शासन में सूखे के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री अमर सिंह चौधरी ने ट्रेन के वेगनों से पानी पहुंचाया था। ऐसे में वे लोग अमरसिंह चौधरी का शासन याद कर रहे हैं। उनका कहना है कि तीन साल के सूखे के दौरान लोगों का दुख आज की स्थिति जैसा नहीं था। इस सरकार के पास पानी वितरित करने के लिये उचित योजना का अभाव है।

लोकसभा चुनाव 2019 से जुड़ी सभी जानकारी यहां पढ़ें

यहां गांवों में मिल पा रहा है 15 दिन में पानी

यहां गांवों में मिल पा रहा है 15 दिन में पानी

उत्तर गुजरात के महेसाणा में 15 गाँव, बनासकांठा में 100 गाँव और साबरकांठा में 70 गाँवों में 15 दिनों में एक बार पानी मिलता है। कुछ गाँव ऐसे हैं जिन्हें दूसरे गाँवों या खेतों में से पानी लाना पड़ता है। गांव के सभी वाहनों का उपयोग पानी पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। उत्तर गुजरात में सभी नदियां सूखी हो चुकी हैं।

पढ़ें: एशिया के सबसे बड़े सिविल हॉस्पिटल में डॉक्टरों को पानी के लिए बाल्टी लेकर लाइनों में खड़ा होना पड़ रहापढ़ें: एशिया के सबसे बड़े सिविल हॉस्पिटल में डॉक्टरों को पानी के लिए बाल्टी लेकर लाइनों में खड़ा होना पड़ रहा

मं​त्री-विधायकों पर यूं फूट रहा आमजन का गुस्सा

मं​त्री-विधायकों पर यूं फूट रहा आमजन का गुस्सा

राज्य के जल संसाधन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जहां पानी की हालत खराब है, ऐसे गांवो में सरकार ने टैंकर भेजे हैं। ये ऐसे इलाके हैं, जहाँ नर्मदा नहरों के ज़रिए पानी नहीं पहुँचाया जा सकता। गुजरात में अभी पानी के लिये रेलवे वेगनों की आवश्यकता है औऱ सरकार टैंकर दौडा रही है। उत्तर गुजरात के 10 से ज्यादा गावों के मुखियाओं ने मंत्रियों और भाजपा के विधायकों पर गांव में प्रवेश निषेध कर दिया है।

पढ़ें: पानी को तरसे लोग, प्रशासन की लापरवाही पर भड़की महिलाओं ने फोड़ डाले कचहरी के कांचपढ़ें: पानी को तरसे लोग, प्रशासन की लापरवाही पर भड़की महिलाओं ने फोड़ डाले कचहरी के कांच

Comments
English summary
Water Crisis in North Gujarat Villages, discontent in people
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X