गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

69वें जन्मदिन पर मोदी ने उड़ाईं तितलियां, डैम के बढ़े जलस्तर पर कहा- पहली बार इसे पूरा भरा देखा

Google Oneindia News

गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितम्बर को 69 साल के हो गए। अपने जन्मदिन के मौके पर वह गुजरात आए। जहां उन्होंने नर्मदा जिले में स्थित सरदार सरोवर बांध का जायजा लिया, जिसका जलस्तर 138 मीटर से भी ज्यादा हो गया है। मोदी ने सरदार सरोवर बांध पर मां नर्मदा की पूजा भी की। मोदी नमामि देवी नर्मदे महोत्सव में भी शामिल हुए। उसके अलावा उन्होंने केवड़िया में जंगल सफारी, ईको-टूरिज्म पार्क और केक्टस गार्डन की सैर भी की। हालांकि, सबसे ​चर्चित रहा उनके द्वारा तितलियां उड़ाना। जी हां, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केव​ड़िया स्थित बटर फ्लाई गार्डन में तितलियां उड़ाईं। उनका वीडियो सोशल साइट्स पर वायरल हो रहा है।

तितली उड़ाते मोदी का वीडियो वायरल

तितली उड़ाते मोदी का वीडियो वायरल

वीडियो में आप देख सकते हैं हरियाली के बीच प्रधानमंत्री एक बॉक्स को खोलते हैं, जिसमें से तितलियां निकलती हैं। वे उन्हें ​उड़ाते हुए काफी खुश दिखे। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने नर्मदा किनारे बने तितली पार्क में जब तितली उड़ाईं, तो उनसे ही कुछ दूर जंगल सफारी को भी खोला गया। मोदी ने वहां जाने के लिए बैटरी कार की सवारी की और हिरण की अटखेलियों का नजारा देखा। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के साथ भी विकास किया जा सकता है।

पहली बार बांध का जलस्तर इतना ऊंचा दिखा

पहली बार बांध का जलस्तर इतना ऊंचा दिखा

दो साल पहले बने सरदार सरोवर बांध का जलस्तर क्षमता के अनुसार पहली बार सबसे ऊंचा हुआ है। प्रधानमंत्री के आगमन के मौके पर इस समूचे बांध को बिजली के रंग-बिरंगे बल्बों से सजाया गया। इस दौरान मोदी ने कहा, 'आज एक तरफ सरदार सरोवर बांध है, बिजली उत्पादन के यंत्र हैं तो दूसरी तरफ एकता नर्सरी, बटर-फ्लाई गार्डन जैसी इको-टूरिज्म से जुड़ी सुंदर व्यवस्थाएं हैं। इन सबके बीच सरदार पटेल जी की भव्य प्रतिमा हमें आशीर्वाद देती नजर आ रही है।'

'सरदार सरोवर का भर जाना अद्भुत और अविस्मरणीय'

'सरदार सरोवर का भर जाना अद्भुत और अविस्मरणीय'

बढ़े हुए जलस्तर पर मोदी ने कहा, 'हमने पहली बार सरदार सरोवर बांध को पूरा भरा हुआ देखा है। एक समय था जब 122 मीटर के लक्ष्य तक पहुंचना ही बड़ी बात थी। लेकिन 5 वर्ष के भीतर 138 मीटर तक सरदार सरोवर का भर जाना, अद्भुत और अविस्मरणीय है।'

'मुझे विश्वास है, नए भारत से जुड़े हर संकल्प को सिद्ध करेंगे'

'मुझे विश्वास है, नए भारत से जुड़े हर संकल्प को सिद्ध करेंगे'

उन्होंने यह भी कहा, 'आज जब मैं आपसे बात कर रहा हूं तो सरदार सरोवर बांध और सरदार साहब की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा, दोनों ही उनकी इच्छाशक्ति और संकल्पशक्ति के प्रतीक है। मुझे विश्वास है कि उनकी प्रेरणा से हम नए भारत से जुड़े हर संकल्प को सिद्ध करेंगे और हर लक्ष्य को प्राप्त करेंगे।'

मोदी ने कहा, मुझे भी फोटोग्राफी का शौक था

मोदी ने कहा, मुझे भी फोटोग्राफी का शौक था

प्रधानमंत्री ने इस दौरान कहा कि किसी समय मुझे फोटोग्राफी का शौक हुआ करता था, बाद में काम की व्यस्तता के कारण सब छूट गया। आज मेरा मन कर रहा था कि अच्छा होता अगर मेरे हाथ में आज कैमरा होता। ऊपर से जो मैं दृश्य देख रहा हूं उसमें आगे जनसागर है और पीछे जल सागर है। आज के दिन मां नर्मदा के दर्शन का अवसर मिलना, पूजा-अर्चना का अवसर मिलना, मेरे लिए बहुत बड़ा सौभाग्य है।'

पढ़ें: मोदी को जन्मदिन की बधाई देते बोले केजरीवाल- मैं उनकी लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूंपढ़ें: मोदी को जन्मदिन की बधाई देते बोले केजरीवाल- मैं उनकी लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं

Comments
English summary
Watch Video: On 69th Birthday, PM Modi Releases Hundreds Of Butterflies
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X