गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

देखें वीडियो: द्वारका में फटे बादल, गांवों में बही नदी जैसी धारा, घर-मकान डूबे

Google Oneindia News

गांधीनगर। गुजरात में द्वारका जिले की कल्याणपुर तहसील भारी वर्षा से सिहर उठी। यहां आसोटा गांव में आज सुबह मानो बादल ही फट गए। चार घंटे में 15 इंच पानी बरसा। मूसलाधार बारिश से गांव में पानी ही पानी नजर आने लगा। गांव ऊंचाई कम होने की वजह से बाढ़ का संकट पैदा हो गया। कुछ ही घंटों में ऐसा लगने लगा जैसे कोई नदी बह रही हो। घर-मकान, रोड-खंडजे जलधारा में डूबने लगे। बाजार में मौजूद दुकानें बंद करनी पड़ीं। आसोटा के निकट तालाब और बांध का जलस्तर में भी काफी बढ़ोतरी हुई। संकट में घिरे लोग घरों को छोड़कर ऊंची जगहों पर जाने लगे। भयंकर बारिश के चलते पालतू पशुओं की भी शामत आ गई। बादल फटने की घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने लगे।

15 इंच पानी बरसा, निचले इलाके में नदी की तरह बहने लगा

15 इंच पानी बरसा, निचले इलाके में नदी की तरह बहने लगा

संवाददाता ने मौके से कुछ वीडियो भेजे। वीडियो में वहां के हालात साफ देख जा सकते हैं। पूरे इलाके में जलभराव हो गया है। गांव-कस्बों से तेजी से जलधारा बह रही है। जिले में कहीं-कहीं अभी भी बारिश हो रही है। वहीं, मौसम विभाग द्वारा दो दिन पहले ही गुजरात में भारी बारिश की चेतावनी जारी की जा चुकी है। कई जिलों में अब भी भयंकर बारिश के आसार हैं। मगर, द्वारका की कल्याणपुर तहसील में हुई बारिश ज्यादा भयावह है। मोटा आसोटा गांव में आपदा राहत एवं बचाव दल टीमें भेजी गई हैं। एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस के जरिए पीड़ित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की तैयारी की जा रही हैं।

नुकसान का आंकलन लगा पाना मुश्किल

नुकसान का आंकलन लगा पाना मुश्किल

बहरहाल, मोटा आसोटा गांव को जोड़ने वाले रास्ते बाधित हैं। इस गांव का अन्य गांव-कस्बों से संपर्क कट गया है। जिसके चलते बचावकार्य में बाधा आ रही है। यहां कितना नुकसान हुआ है, इसका सही आंकलन लगा पाना अभी मुश्किल है।

यह भी पढ़ें: मॉनसूनी बारिश से गुजरात में नदी-नाले उफान पर, 25 इंच बारिश हुई तो प्लेटफॉर्म पर चढ़ा पानीयह भी पढ़ें: मॉनसूनी बारिश से गुजरात में नदी-नाले उफान पर, 25 इंच बारिश हुई तो प्लेटफॉर्म पर चढ़ा पानी

'यहां पहले कभी ऐसी बारिश नहीं हुई'

'यहां पहले कभी ऐसी बारिश नहीं हुई'

चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है। फसलें बर्बाद हो गई हैं। एक बुजुर्ग ने बताया कि इस गांव में आज तक कभी ऐसी बारिश नहीं देखी गई। यह लोगों के लिए बहुत ही तकलीफदेह है।'

VIDEO: गुजरात में भारी बारिश, घर छोड़ने को मजबूर हुए कई गांव-कस्बों के लोग, पशुओं की भी मौतVIDEO: गुजरात में भारी बारिश, घर छोड़ने को मजबूर हुए कई गांव-कस्बों के लोग, पशुओं की भी मौत

Comments
English summary
Watch Video: cloud burst in Devbhoomi Dwarka district, A lot of damage due to rain in villages
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X