गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात में 4.51 करोड़ वोटर, वोटिंग 23 अप्रैल को, लेकिन एक दिन पहले तक 1 लाख लोग डाल चुके वोट

Google Oneindia News

Lok sabha elections 2019 news, गांधीनगर। गुजरात में 26 लोकसभा सीटों पर 23 अप्रैल को वोटिंग होगी। इससे पहले यहां सभी दलों के चुनाव प्रचार थम गए हैं। कांग्रेस-भाजपा के 26-26 उम्मीदवारों समेत राज्य में कुल 371 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा विधानसभा की भी 4 सीटों के लिये 45 उम्मीदवार मैदान में हैं। चुनाव आयोग के अंतिम आंकड़ों के मुताबिक, सूबे में कुल निर्वाचकों की संख्या 4,51,52,373 है। जिनमें से 2,34,28,119 पुरुष एवं 2,16,96,571 महिलाएं हैं।

गुजरात के कुल मतदाताओं में 36,022 नेत्रहीन हैं

गुजरात के कुल मतदाताओं में 36,022 नेत्रहीन हैं

चुनाव आयोग के गुजरात स्टेट सीईओ (मुख्य निर्वाचन अधिकारी) एस. मुरली कृष्णा ने बताया कि गुजरात में इस बार 990 थर्ड जेंडर वोटर भी हैं। राज्य में सेवा मतदाताओं की संख्या 26,693 है। कृष्णा ने कहा, सूबे के कुल वोटर्स में से 18-19 वर्ष के आयु वर्ग के वोटर्स की संख्या 10,06,855 है। दिव्यांग मतदाता 1,68,054 हैं और 36,022 मतदाता नेत्रहीन हैं। वोटर्स के लिए, चुनाव आयोग ने मतदान मथकों में रैंप की व्यवस्था की है। मतदान केंद्र पर पानी, व्हील चेयर और पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है।

<em>पढ़ें: गुजरात में भाजपा-कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर, जानिए दोनों दलों ने सभी 26 सीटों पर किस-किस को बनाया है अपना उम्मीदवार</em>पढ़ें: गुजरात में भाजपा-कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर, जानिए दोनों दलों ने सभी 26 सीटों पर किस-किस को बनाया है अपना उम्मीदवार

कुल 51,851 मतदान केंद्र हैं इस बार राज्य में

कुल 51,851 मतदान केंद्र हैं इस बार राज्य में

मतदान केंद्रों के बारे में बात करते हुए आयोग के अधिकारी ने बताया कि गुजरात में शहरी मतदान केंद्रों की संख्या 17,430 और ग्रामीण मतदान केंद्रों की संख्या 34,421 है। दोनों में कुल 51,851 मतदान केंद्र हैं। ये मतदान मथक राज्य की कुल 29,15,58 इमारतों में स्थित हैं। चुनाव आयोग ने 22,3775 कर्मचारियों को मतदान कर्मचारी नियुक्त किया है। 57,000 पीठासीन अधिकारी हैं। कुल 5145 माइक्रो ऑब्जर्वर और 6164 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। मतदान के दौरान कोई भी व्यक्ति 1950 नंबर पर शिकायत कर सकता है।

पढ़ें: वोटिंग से पहले गुजरात में 3.14 लाख लीटर शराब जब्त, 52 हजार हथियार चुनाव आयोग ने थाने में जमा कराएपढ़ें: वोटिंग से पहले गुजरात में 3.14 लाख लीटर शराब जब्त, 52 हजार हथियार चुनाव आयोग ने थाने में जमा कराए

एग्जिट पोल और जनमत सर्वेक्षणों पर रोक लगी

एग्जिट पोल और जनमत सर्वेक्षणों पर रोक लगी

चुनाव आयोग ने पिछले 48 घंटों के दौरान एग्जिट पोल और 19 मई तक जनमत सर्वेक्षणों पर प्रतिबंध लगा दिया है। मतदान से पहले, राज्य के सभी जिलों में मतदाता सुविधा केंद्रों के माध्यम से पोस्टल बैलेट प्रक्रिया पूरी की गई, जहां 1,00,336 पुलिस और अन्य कर्मचारियों ने मतदान किया।

पढ़ें: भारत के इस राज्य में 8 हजार वोटरों की उम्र 100 साल, 5 लाख ऐसे जिनकी आयु है 80 साल के पारपढ़ें: भारत के इस राज्य में 8 हजार वोटरों की उम्र 100 साल, 5 लाख ऐसे जिनकी आयु है 80 साल के पार

घटकर इस तरह 371 रह गई उम्मीदवारों की संख्या

घटकर इस तरह 371 रह गई उम्मीदवारों की संख्या

2019 के इन लोकसभा चुनावों से जुड़ी एक और खास बात यह है कि शुरूआत में सभी 26 लोकसभा सीटों के लिए कुल 572 उम्मीदवार खड़े हुए थे, लेकिन 120 नामांकन रद्द कर दिए गए। 81 उम्मीदवारों ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली। जिसके बाद राज्य में सभी सीटों पर उम्मीदवारों की संख्या 371 रह गई। इसी तरह, चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए प्रतिद्वंद्वियों की संख्या 45 रह गई। राज्य में सभी लोकसभा और विधानसभा सीटों के लिए मतगणना 23 मई को होगी। चुनाव आयोग ने राज्य में 28 स्थानों का चयन किया है, जहां मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी।

पढ़ें: जिस सीट पर मोदी 5.70 लाख वोटों से जीते, वहां कभी 17 वोटों से जीते थे यह कांग्रेसी नेता; क्या इस बार टूटेंगे ये रिकॉर्ड?पढ़ें: जिस सीट पर मोदी 5.70 लाख वोटों से जीते, वहां कभी 17 वोटों से जीते थे यह कांग्रेसी नेता; क्या इस बार टूटेंगे ये रिकॉर्ड?

Comments
English summary
In Gujarat, Of the total electorate of 4.51 crore, over 10 lakh voters are in the age-group of 18-19 years.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X