गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात के 56 निर्जन टापू आतंकियों की घुसपैठ के लिए सॉफ्ट टार्गेट, पाकिस्तानी कमांडो देंगे उन्हें कवर

Google Oneindia News

गांधीनगर। हिंदुस्तान-पाकिस्तान के गुजरात से लगते बॉर्डर से आतंकी घुसपैठ हो सकती है। सुरक्षा एजेंसियों ने कच्छ के सरक्रीक और कंडला बंदरगाह पर हमले का अलर्ट जारी किया है। साथ ही राज्य की समुद्री सीमा के 56 निर्जन टापुओं पर भी सख्त निगरानी की जा रही है। ये वे टापू हैं, जो आतंकियों की घुसपैठ के लिए सॉफ्ट टार्गेट हैं। अब से पहले भी इन टापुओं का दुरुपयोग अपराध के लिए हो चुका है। ऐसे में समुद्र के इन सुनसान टापुओं पर ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है। इनमें से कई टापू पानी में डूब गए हैं, वहां भी सिक्योरटी फोर्सेस पेट्रोलिंग कर रही हैं।

गुजरात के किनारों में 56 निर्जन टापू, यहीं से घुसपैठ की आशंका

गुजरात के किनारों में 56 निर्जन टापू, यहीं से घुसपैठ की आशंका

बता दें कि, गुजरात का 1600 कि.मी. लम्बे समुद्र तट है। इसके किनारों में 56 निर्जन टापू हैं।मुम्बई में 1993 में हुए सीरियल बम ब्लॉस्ट में आतंकियों के यहीं से घुसपैठ किए जाने का पता चला था। आतंकियों ने पोरबंदर के पास गोसाबारा में हथियार उतरवाए थे। तब से ये टापू सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का सबब बने हुए हैं। पाकिस्तान मरीन सिक्योरटी लगातार घुसपैठ की कोशिश करती रही है।

मुंद्रा एयरपोर्ट पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही

मुंद्रा एयरपोर्ट पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही

इस बार तो खुफिया एजेंसियों ने पाक के आतंकियों और कमांडो दोनों को लेकर अलर्ट जारी किया है। अलर्ट जारी किए जाने के चलते कच्छ जिले के कांडला और अदाणी समूह के मुंद्रा एयरपोर्ट पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है। राज्य के पुलिस महानिदेशक (बॉर्डर रेंज) बी वाघेला का कहना है कि खुफिया एजेंसियों से उन्हें भी आतंकवादियों के बारे में इनपुट मिले हैं। इसे देखते हुए कच्छ जिले में चौकसी बढ़ा दी गई है।

पाकिस्तान ने 100 कमांडो तैनात किए

पाकिस्तान ने 100 कमांडो तैनात किए

पिछले दिनों पाकिस्तानी सेना ने सर क्रीक क्षेत्र में एसएसजी कमांडो तैनात कर दिए। इन कमांडोज की संख्या 100 बताई जा रही है। यह कमांडो भारत के खिलाफ रची जा रही साजिशों में आतंकियों को कवर दे सकते हैं।

पाकिस्तानी पहचान पत्र के साथ हिंदुस्तान में घुसा था यह आतंकी

पाकिस्तानी पहचान पत्र के साथ हिंदुस्तान में घुसा था यह आतंकी

स्वतंत्रता दिवस के दौरान इंटेलिजेंस एजेंसियों ने अफगानी पासपोर्ट से चार लोगों के भारत आने का इनपुट जारी किया था। जिसमें गुजरात एटीएस ने एक आतंकी का स्केच भी जारी किया था। वह आतंकवादी अफगानिस्तान के कुनर प्रांत का रहने वाला बताया गया। उसके पास पाकिस्तान का पहचान पत्र भी था। हालांकि, वह आतंकी अभी मिल नहीं पाया है।

आमजन को आगाह किया जा रहा

आमजन को आगाह किया जा रहा

आतंकियों के बारे में कुछ शहरों में आमजन को भी आगाह किया जा रहा है। स्थानीय पुलिस से कहा गया है कि जारी किए गए स्केच से मिलता-जुलता कोई भी शख्स दिखाई दे, तो तुरंत एक्शन लें।

कई आतंकियों की तस्वीरें रोड-चौराहों पर लगवाई

कई आतंकियों की तस्वीरें रोड-चौराहों पर लगवाई

इससे पहले देश की राजधानी में अलकायदा के कई आतंकियों की तस्वीरें रोड-चौराहों पर लगवाई गई थीं। उस तस्वीर में दिख रहे सभी आतंकी जवान थे। मगर, जो तस्वीर गुजरात एटीएस द्वारा जारी की गई, वह उम्र में काफी बड़ा है।

उदयपुर पहुंच सकते हैं आतंकी

उदयपुर पहुंच सकते हैं आतंकी

उधर, गुजरात बॉर्डर से लगते हुए थाने ऋषभदेव, कोटडा आदि को अलर्ट मोड पर रखा गया है। वहीं, गुजरात पुलिस की ओर से बताया गया है कि इंटेलिजेंस ने आतंकियों के गुजरात के रास्ते उदयपुर में घुसने का इनपुट दिया है।

अंतरराज्यीय सीमाओं को सील कर दिया ​गया

अंतरराज्यीय सीमाओं को सील कर दिया ​गया

भारत में आ घुसे कुछ आतंकियों की लोकेशन कहां है.. इसके बारे में अभी पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है। इससे पहले गुजरात पुलिस ने अंतरराज्यीय सीमाओं को सील कर दिया था। सीमा पर तनाव के बीच खुफिया एजेंसियों ने गुजरात में आतंकी हमले की आशंका जताई।

Recommended Video

हरामी नाला जहां से कीचड़ में छिप कर घुस सकते है पाकिस्तान कमांडो, पूरी डिटेल

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान से 100 से ज्यादा आतंकी कश्मीर भेजने की तैयारी में पाकिस्तान, गुजरात ATS ने जारी किया स्केचयह भी पढ़ें: अफगानिस्तान से 100 से ज्यादा आतंकी कश्मीर भेजने की तैयारी में पाकिस्तान, गुजरात ATS ने जारी किया स्केच

Comments
English summary
Terror threat on gujarat: Pakistan Commandos may infiltrated via uninhabited islands
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X