गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

होटल के गटर में एक को बचाने के लिए उतरे 6 मजदूर, सातों की दर्दनाक मौत

Google Oneindia News

गांधीनगर। गुजरात में वडोदरा के एक होटल में गटर की सफाई करने आए सात मजदूरों की सांस रुकने से मौत हो गई। घटना के बाद होटल मालिक फरार हो गया है। इस घटना के बाद पुलिस ने होटल मालिक के सामने शिकायत दर्ज की है। पता चला है कि जो गटर बनाया था वह अवैध था, लोगों ने पहले शिकायत की थी लेकिन वह बंद नहीं हुआ था।

अवैध रूप से बनाया था गटर

अवैध रूप से बनाया था गटर

मध्य गुजरात के वडोदरा के पास डभोई में दर्शन होटल की घटना है। होटल मालिक ने एक मजदूर से कहा कि होटल का गटर साफ करना है। पहले एक मजदूर साफ करने के लिये अंदर उतरा था लेकिन वह वापिस नहीं आया। उसको बाहर निकालने के लिये छह और मजदूर गटर में चले गये। सातों मजदूरों की जहरीली गैस से मौत हो गई।

सातों शवों को निकाला बाहर

सातों शवों को निकाला बाहर

मजदूरों की मौत का प्राथमिक कारण जहरीली गैस है। पुलिस को पता चला था कि एक मजदूर को बचाने के लिए 6 मजदूर गटर के अंदर गए थे। मृत मजदूरों में से तीन मजदूर होटल में काम कर रहे थे जबकि अन्य 4 मजदूर डभोई के पास थुवाणा गांव के निवासी थे। घटना के बाद वडोदरा और डभोई के अग्निशमन दल मौके पर पहुंचे और 6 घंटे की भारी मशक्कत के बाद गटर से शवों को बाहर निकाला।

होटल मालिक फरार

होटल मालिक फरार

मजदूर की मौत के बाद होटल मालिक होटल बंद करने के बाद फरार हो चुका है। इतना ही नहीं, स्थानीय लोगों के अनुसार, ये गटर अवैध हैं और स्थानीय लोगों ने इस मामले पर अधिकारियों से शिकायत भी की है। कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों की वजह से 7 मजदूरों की मौत हो गई। मृतक मजदूर महेशभाई पाटनवाडिया के बेटे नीलेश ने होटेल मालिक हसन अब्बास इस्माइल के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज की। होटल मालिक के सामने पुलिस ने आईपीसी की धारा 304 के तहत शिकायत दर्ज की है।

यह भी पढ़ें: 'वायु' गुजर गया, गुजरात में हो रही अब धुंआधार बारिश, सामने आया सोमनाथ के शॉपिंग सेंटर में पानी घुसने का वीडियो

Comments
English summary
Seven labour died due to poisonous gas in gutter
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X