गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

संदेसरा बंधुओं ने किया नीरव मोदी से भी बड़ा 14500 Cr का घोटाला, कहां हैं दोनों भाई ED को नहीं पता

Google Oneindia News

गांधीनगर। गुजरात की फार्मा कंपनी स्टर्लिंग बायोटेक लिमिटेड (एसबीएल) के संदेसरा बंधुओं का घोटाला पीएनबी के घोटाले से भी बड़ा है। उन पर 14,500 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप हैं। इस घोटाले के बाद से दोनों भाई कहां हैं, इसकी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को भी जानकारी नहीं है। ईडी के अधिकारियों के मुताबिक, एसबीएल के प्रमोटर नितिन संदेसरा, चेतन संदेसरा और दीप्ति संदेसरा ने भारतीय बैंकों को पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी से भी ज्यादा की चपत लगाई है। नीरव मोदी ने पीएनबी से 11,400 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की थी। बहरहाल, चौंकाने वाली बात यह है कि संदेसरा ब्रदर्स कहां हैं या किस देश में छुपे हैं, इसकी एजेंसियों को जानकारी ही नहीं है।

अक्टूबर 2017 सामने आया था स्टर्लिंग बायोटेक का घपला

अक्टूबर 2017 सामने आया था स्टर्लिंग बायोटेक का घपला

ईडी ने अक्टूबर 2017 में बैंकों के साथ 5,383 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के लिए स्टर्लिंग बायोटेक और इसके प्रमोटरों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। ईडी के सूत्रों के अनुसार, संदेसरा समूह की विदेशी कंपनियों ने भारतीय बैंकों की विदेशी शाखाओं से 9000 करोड़ रुपये का ऋण लिया था। यह ऋण भारतीय और विदेशी मुद्रा में प्राप्त किया गया था। यह ऋण आंध्र बैंक, यूको बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इलाहाबाद बैंक और बैंक ऑफ इंडिया के एक समूह द्वारा लिया गया था।

ये हैं सभी आरोपी

ये हैं सभी आरोपी

इस मामले में स्टर्लिंग बायोटेक के साथ, कंपनी के निदेशक चेतन जयंतीलाल संदेसरा, दीप्ति चेतन संदेसरा, राजभूषण ओम प्रकाश दीक्षित, नितिन जयंतीलाल संदेसरा, विलास जोशी और सीए हेमंत गर्ग को आरोपी बनाया गया था।

नीरव मोदी और मेहुल चौकसी भी अभी नहीं पकडे गए

नीरव मोदी और मेहुल चौकसी भी अभी नहीं पकडे गए

संवाददाता के अनुसार, अब ईडी ने भगोड़े संदेसरा बंधुओं के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। ईडी को भी यह ज्ञात नहीं है कि अभी संदेसरा ब्रदर्स कहां हैं। सरकार जहां नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के प्रत्यार्पण की तैयारी कर रही है, वहीं संदेसरा बंधुओं की भारत लौटने की ईडी के लिये सबसे बडी चुनौती होगी।

ईडी ने 10000 करोड़ की संपत्तियों को जब्त किया

ईडी ने 10000 करोड़ की संपत्तियों को जब्त किया

फर्जी शैल कंपनियां बनाकर बैंकों को हजारों करोड़ का चूना लगाने वाले स्टर्लिंग बायोटेक कंपनी के नीतिन संदेसरा को बॉलीवुड स्टार की हाजिरी में आलीशान पार्टियों का शौक था। वहीं चेतन संदेसरा मसाज कराने के लिए दुबई चला जाता था। प्रवर्तन निदेशालय ने हाल ही में स्टर्लिंग बायोटेक के मालिक नितिन संदेसरा व चेतन संदेसरा की करीब दस हजार करोड़ की संपत्तियों को जब्त किया है।

ऐसे जमा रखा था कारोबार

ऐसे जमा रखा था कारोबार

नितिन विदेश में कारोबार संभालता था, जबकि चेतन वडोदरा, मुंबई, दिल्ली व मसूरी के ऑफिस का कामकाज संभालता था। कई नेताओं व आला आईपीएस आईएएस अफसरों पर धन खर्च कर व उनके सामाजिक प्रसंगों का खर्चा उठाकर उन्हें वह अपना चहेता बना लेता था। सीबीआई के पूर्व विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के साथ भी संदेसरा बंधुओं का नाम जुड़ा था, अस्थाना के पुत्र संदेसरा की कंपनी में बतौर प्रबंधक काम करते थे और अस्थाना की पुत्री के लक्ष्मी पैलेस में हुए आलीशान विवाह समारोह का समूचा प्रबंधन भी संदेसरा बंधुओं ने किया था।

यह भी पढ़ें: शादी कराने के नाम पर 200 से ज्यादा लोगों से ऐंठे रुपए, दिए युवतियों के नंबर और फिर फूटा भंडायह भी पढ़ें: शादी कराने के नाम पर 200 से ज्यादा लोगों से ऐंठे रुपए, दिए युवतियों के नंबर और फिर फूटा भंडा

Comments
English summary
Sandesara Brothers Sterling Biotech Case Is Bigger Than PNB scam
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X