गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हार्दिक की दोस्त रेशमा पटेल कांग्रेस-भाजपा से नहीं, इस दल से लड़ेंगी लोकसभा चुनाव

Google Oneindia News

Gujarat News in Hindi, गांधीनगर। हार्दिक पटेल की दोस्त रहीं पाटीदार महिला नेता रेशमा पटेल किस दल से लोकसभा के चुनाव लड़ेंगी, इस सवाल का जवाब मिल गया है। रेशमा ने गुजरात में एनसीपी (Nationalist Congress Party) से जुड़ने का फैसला लिया है। 15 मार्च को ही उन्होंने भाजपा से इस्तीफा दिया था। लोग ये न कहें वे भी हार्दिक पटेल की तरह भाजपा का विरोध करते हुए कांग्रेस में चले गए, इसलिए वे कोई नया विकल्प तलाश रही थीं।

अक्टूबर 2014 में भाजपा से जुड़ी थीं रेशमा, फिर अलग हो गईं

अक्टूबर 2014 में भाजपा से जुड़ी थीं रेशमा, फिर अलग हो गईं

मालूम हो कि जुड़ी रेशमा पटेल पाटीदार आरक्षण आंदोलन के समय हार्दिक पटेल की खास रहीं थीं, दोनों ने भाजपा सरकार का जमकर विरोध किया था। बाद में जब विधानसभा चुनाव आए तो भाजपाई नेताओं के साथ उनका समझौता हो गया। वे चुनाव से पहले अक्टूबर 2017 में भाजपा में शामिल हुईं, हालांकि, अब लोकसभा चुनाव से पहले ही भाजपा से इस्तीफा भी दे दिया।

कहा- भाजपा जनसेवा नहीं कर रही, अब मैं खुद लोकसभा चुनाव लड़ूंगी

कहा- भाजपा जनसेवा नहीं कर रही, अब मैं खुद लोकसभा चुनाव लड़ूंगी

बीते साल से ही रेशमा पटेल भाजपा में रहकर ही पार्टी की नीतियों की आलोचना कर रही थीं। ऐसे में जब 3 दिन पहले उन्होंने इस्तीफे का ऐलान किया तो कहने लगीं कि अब वह स्वतंत्र हैं और लोगों की सेवा करने के लिए खुद लोकसभा के मैदान में आएंगी। उन्होंने कहा, "यदि कोई पार्टी टिकट देती है, तो ठीक है नहीं तो मैं निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर भी लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं।"

कांग्रेस-एनसीपी में बंटेंगी सीटें

कांग्रेस-एनसीपी में बंटेंगी सीटें

अब रेशमा के करीबियों ने दावा किया है कि वे गुजरात में शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) से इलेक्शन लड़ सकती हैं। इसकी वजह ये है कि यहां कांग्रेस और एनसीपी के बीच कुछ सीटों पर गठबंधन होना तय हो गया है। कांग्रेस एनसीपी को पोरबंदर और साबरकांठा सीटें दे सकती है, जिसके लिए बातचीत अंतिम चरण में है। इधर, रेशमा पटेल भी पोरबंदर से लड़ना चाहती हैं। ऐसे में उनकी राह आसान हो जाएगी।

रेशमा ने किया लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान, बोलीं- कोई टिकट दे या ना दे, अब मैं तो मैदान में आऊंगीरेशमा ने किया लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान, बोलीं- कोई टिकट दे या ना दे, अब मैं तो मैदान में आऊंगी

वाघेला से संपर्क में हैं रेशमा?

वाघेला से संपर्क में हैं रेशमा?

करीबियों के अनुसार, रेशमा पटेल एनसीपी में शामिल होने के बारे में शंकरसिंह वाघेला ओर राज्य के प्रमुख नेताओं से संपर्क में हैं। आने वाले दिनों में वह एनसीपी का ही हाथ थामेंगी। वह खुद ये बात कह चुकी हैं कि मैं पोरबंदर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने वाली हूं। अब एनसीपी से मौका मिलता है तो और अच्छा होगा।

पढ़ें: हार्दिक की दोस्त रेशमा पटेल ने दिया इस्तीफा, बोलीं- BJP को हराने के लिए एक होकर लड़ना है

Comments
English summary
Reshma Patel quits BJP, says she will contest LS polls from Porbandar | Reshma Patel | BJP | Reshma Patel quits BJP | Porbandar | Hardik Patel
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X