गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात में किसानों ने लिया फैसला, 'पड़ोसी मुल्क को नहीं देंगे सब्जी, भले ही भूखे तड़पें पाकिस्तानी'

Google Oneindia News

Gujarat News, गांधीनगर। पुलवामा हमले में 44 जवानों की शहदात के बाद देशभर में हर तबके के बीच पाकिस्तान के प्रति जबर्दस्त गुस्सा है। सेना के अलावा कई स्तर पर पड़ोसी मुल्क को जवाब देने की कोशिशें हो रही हैं। ऐसे में गुजरात के किसानों ने भी बड़ा फैसला किया है। किसानों ने तय किया है कि वे पाकिस्तान को सब्जियां नहीं बेचेंगे। आतंक को पालने वाले इस मुल्क में भले ही लोग भूखे तड़पें। सबक उन्हें ऐसे कदम उठाने से भी मिलेगा।''

पाकिस्तान को नहीं बेचे जाएंगे गुजरात से टमाटर

पाकिस्तान को नहीं बेचे जाएंगे गुजरात से टमाटर

गुजरात सब्जी निर्यात संघ के अध्यक्ष अहमद पटेल ने साफ शब्दों में कहा कि सूबे में जहां जो भी सब्जी उगेंगी, वो पाकिस्तान में नहीं बेची जाएंगी। इसके बजाए हम बड़े पैमाने पर अब वो सब्जियां बोयेंगे, जो सब्जियां हम पाकिस्तान से आयात करते हैं।

बकौल अहमद पटेल, "अहमदाबाद एपीएमसीने पाकिस्तान के साथ वाणिज्यिक संबंधों को समाप्त कर दिया है। हमने पाकिस्तान में टमाटर और मिर्च नहीं बेचने का फैसला किया है। आज पाकिस्तान में टमाटर और मिर्च बेचने के लिए गुजरात से जा रहे 150 से अधिक ट्रकों को रोक दिया गया है।"

कम कीमत पर बेचनी पड़ें, वह मंजूर है

कम कीमत पर बेचनी पड़ें, वह मंजूर है

अध्यक्ष अहमद पटेल ने यह भी कहा कि हम स्थानीय बाजार में कम कीमत पर अपनी सब्जियों को बेचेंगे, लेकिन पाकिस्तान को नहीं बेची जायेंगी। बता दें कि गुजरात की मिर्च और टमाटर की पाकिस्तान में बड़ी मांग है। 25 ट्रक टमाटर, 15 ट्रक मिर्च, ग्रेवी आलू व्यापक रूप से पाकिस्तान निर्यात किए जाते हैं। अब किसान, किसान संगठनों एवं स​ब्जी विक्रेताओं की यूनियन ने इन वस्तुओं को पाकिस्तान नहीं भेजने का फैसला किया है।

अचानक बढ़े पाकिस्तान में सब्जियों के दाम

अचानक बढ़े पाकिस्तान में सब्जियों के दाम

भारत से सब्जियों के ट्रक रुकने के बाद पाकिस्तान में भारी किल्लत मच गई है। कई राज्यों के किसानों द्वारा अपने उत्पाद पाकिस्तान भेजने से इनकार किए जाने से वहां टमाटर के दाम आसमान छूने लगे हैं। हालत यह हैं कि लाहौर में टमाटर 180 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।

पुलवामा के शहीदों के लिए गुजरात में व्यापारियों ने 24 घंटे में जुटाए 75 लाख, पाकिस्तान मुर्दाबाद लिख दौड़ रही बसेंपुलवामा के शहीदों के लिए गुजरात में व्यापारियों ने 24 घंटे में जुटाए 75 लाख, पाकिस्तान मुर्दाबाद लिख दौड़ रही बसें

Pulwama attack: Gujarat tomato growers stop export to Pakistan

आलू से लेकर दूसरी सब्जियां भी हुईं महंगी
पाकिस्तान की सब्जी मंडियों में टमाटर की तरह की अन्य सब्जियां भी महंगी हो गई हैं। 18 तारीख को ही वहां आलू 30-35 रुपए किलो बिक रहा था, जबकि पहले यह 10-12 रुपए प्रति किलो बिक रहा था। अब खीरे और तोरी 100 रुपए प्रति किलो में बिक रहे हैं। वहां महंगाई और बढ़ेगी, मगर इधर गुजरात के किसानों ने मोदी सरकार से खाड़ी देशों में या कहीं और क्षेत्र में टमाटर बेचने के लिए नए बाजार खोजने की अपील की है।

इंडिया की पहली GIFT CITY में गुजरात सरकार बनवाएगी नया IT पार्क, इस वजह से यह दुनिया की तीसरे नंबर की फाइनेंशियल सिटी बनीइंडिया की पहली GIFT CITY में गुजरात सरकार बनवाएगी नया IT पार्क, इस वजह से यह दुनिया की तीसरे नंबर की फाइनेंशियल सिटी बनी

Comments
English summary
Pulwama attack: Gujarat tomato growers stop export to Pakistan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X