गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

PM मोदी की मां हीराबा ने डाला वोट, 98 साल की हो गईं, लेकिन किसी चुनाव में मतदान से नहीं चूकीं

Google Oneindia News

Recommended Video

Lok Sabha Elections 2019: PM Modi की मां Heeraben Modi ने डाला Vote | वनइंडिया हिंदी

Lok sabha elections 2019 news, गांधीनगर। लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण के तहत गुजरात में हो रही वोटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा ने भी अपना वोट डाला है। 98 वर्षीय हीराबा को उनके छोटे बेटे पंकज मोदी वोट डलवाने के लिये पोलिंग बूथ तक लेकर गए। यहां नरेंद्र मोदी की मां और छोटे भाई के अलावा उनके बड़े भाई सोमभाई मोदी ने भी वोट डाला। हीराबा के बारे में यह कहा जाता है कि वे किसी भी चुनाव में अपना वोट मिस नहीं करतीं, उन्होंने सूबे में हुए अबतक के हर चुनाव में वोट डाला है। यहां तक कि बढ़ती हुई उम्र भी उनके लिए बाधा नहीं बन पाई।

मोदी की मां, भाई और पत्नी ने भी डाला वोट

मोदी की मां, भाई और पत्नी ने भी डाला वोट

23 अप्रैल, मंगलवार को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 15 राज्यों की 116 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इसी के तहत आज गुजरात में भी वोट डाले जा रहे हैं। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, नरेंद्र मोदी की मां, भाई और उनकी पत्नी जशोदाबेन भी वोटिंग में हिस्सा ले चुकी हैं। मालूम हो कि, वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय स्तर पर पहली बारअपनी मां का जिक्र किया था। इससे पहले 2013 में मोदी भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार घोषित हुए थे।

गुजरात में वोटिंग 23 अप्रैल को, 4.51 करोड़ मतदाताओं के हाथ 371 लोकसभा प्रत्याशियों का फैसलागुजरात में वोटिंग 23 अप्रैल को, 4.51 करोड़ मतदाताओं के हाथ 371 लोकसभा प्रत्याशियों का फैसला

कहां रहती हैं मोदी की मां?

कहां रहती हैं मोदी की मां?

हीराबा मूल रूप से महेसाणा के वडनगर की हैं। यह नरेंद्र मोदी का भी गांव है। इसे सबसे विकसित गांव के तौर पर पहचान मिली हुई है। हीराबा बीते कुछ वर्षों से गुजरात की राजधानी गांधीनगर में अपने छोटे बेटे के साथ रहती हैं। मोदी से जब गुजरात के मुख्यमंत्री बने हैं तब से उनके पास नहीं रह पाए। हालांकि, वे अपने जन्मदिन पर और चुनाव से पहले हीराबा से आशीर्वाद लेने जाते हैं। नरेंद्र मोदी के भाई पंकज मोदी का कहना है कि इतनी बुजुर्ग होने के बावजूद घर का काम वह खुद ही करती हैं। उनकी याददाश्त कमजोर हुई है, मगर उनको कोई बीमारी नहीं है। वह खुद चल-फिर लेती हैं।

पढ़ें: लोकसभा चुनाव के लिए गुजरात में 23 अप्रैल को वोटिंग, जानिए चुनाव आयोग ने अब तक क्या कराया?पढ़ें: लोकसभा चुनाव के लिए गुजरात में 23 अप्रैल को वोटिंग, जानिए चुनाव आयोग ने अब तक क्या कराया?

जब प्रधानमंत्री बने तो दुबारा मां का आर्शीवाद लेने आए थे मोदी

जब प्रधानमंत्री बने तो दुबारा मां का आर्शीवाद लेने आए थे मोदी

वर्ष 2014 में भाजपा और उसके सहयोगी दलों ने कुल 336 सीटें जीतीं। इस तरह एनडीए को पूरे देश में 20 करोड़ से भी ज्यादा वोट मिले। बहुमत मिलने के बाद नरेंद्र मोदी जब गुजरात गए तो अपनी मां को मिलने गांधीनगर आए। जहां उन्होंने फिर से उनका आशीर्वाद लिया था। इतना ही नहीं, वे हीराबा को प्राइम मिनिस्टर हाउस भी ले गये थे, जहां हीराबा ने कुछ दिन भी व्यतीत किए। उस वक्त मोदी की अपनी मां के साथ की तस्वीरें वायरल हुई थीं, जो दुनियाभर में सराही गईं।

वोटिंग से पहले हीराबा ने मोदी को दिया 501 का शगुन

वोटिंग से पहले हीराबा ने मोदी को दिया 501 का शगुन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपना वोट डालने के लिए आज सुबह गांधीनगर पहुंचे। मतदान करने से पहले उन्होंने मां हीराबा गांधीनगर स्थित आवास पर मुलाकात की। उन्होंने पैर छूकर मां का आशीर्वाद लिया। उनकी मां ने उनके माथे पर तिलक लगाकर स्वागत किया और मुंह भी मीठा किया। हीराबेन ने उन्हें नारियल, 501 रुपए और मिश्री भेंट की।

गुजरात: लोकसभा चुनाव 2019 से जुड़ी सभी जानकारी यहां पढ़ें

<strong>पढ़ें: भारत के इस राज्य में 8 हजार वोटरों की उम्र 100 साल, 5 लाख ऐसे जिनकी आयु है 80 साल के पार</strong>पढ़ें: भारत के इस राज्य में 8 हजार वोटरों की उम्र 100 साल, 5 लाख ऐसे जिनकी आयु है 80 साल के पार

Comments
English summary
Prime Minister Narendra Modi's mother Hiraba casts vote for Lok Sabha polls at in Gujarat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X