गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अहमदाबाद में BJP MP के खिलाफ लगे पोस्टर, 'हमें नहीं चाहिए ऐसे सांसद, इन्हें बदल दो'

Google Oneindia News

Gujarat News, गांधीनगर। लोकसभा चुनाव से पहले गुजरात में अहमदाबाद की सड़कों पर भाजपाई सांसद को बदले जाने की मांग ने हलचत मचा दी हैं। यहां एलिसब्रिज क्षेत्र की सड़कों पर​ पोस्टर चिपकाकर मौजूदा सांसद डॉ. किरीट पटेल को हटाने की मांग की गई है। यह पोस्टर-वॉर किसी स्थानीय संगठन द्वारा शुरू किया गया, जिनमें लिखा गया है कि 'हमारे सांसद को बदलो'

Posters showing on ahmedabad streets against MP Kirit Premjibhai Solanki

संवाददाता के अनुसार, चुनावों से पहले शहर में इस तरह के पोस्टर लगना अहमदाबाद की पश्चिमी रिजर्व सीट के सांसद को बड़ा झटका दे सकते हैं। सांसद के खिलाफ पिछले काफी महीनों से शिकायत होती रही हैं। जिनमें सांसद किरीट पटेल पर इलाके में नहीं रहने के आरोप ज्यादा लगे हैं। बता दें कि किरीट पिछले दो चुनावों से यहां भाजपा उम्मीदवार रहे हैं। मगर, अब माना जा रहा है कि पार्टी उनसे अलग किसी उम्मीदवार को ला सकती है।

भाजपा की प्रत्याशी चयन समिति से जुड़े सूत्र बताते हैं कि अहमदाबाद के एलिसब्रिज क्षेत्र में दीवारों पर जो पोस्टर लगे हैं, वे किसी अन्य भाजपाई गुट के ही हो सकते हैं। हालांकि, अहमदाबाद पश्चिम सिक्योरिटी कमेटी ने सांसद किरीट सोलंकी के खिलाफ इन पोस्टरों का विरोध किया है। भाजपा प्रवक्ता भरत पंड्या का कहना है कि यह किसी विरोधी दल ने किया है।

अहमदाबाद में पोस्टर्स से आई भाजपा सांसद पर आफत

एक ही सीट पर लगातार 6 बार विधायक रहे भाजपा के 'बाहुबली' ने उसी लोकसभा सीट पर ठोकी दावेदारी, जहां 5 लाख से ज्यादा वोटों से जीते थे मोदी; चल रहे हैं 9 केस फिर भी सूबे में 3 बार सरकार बनवाईएक ही सीट पर लगातार 6 बार विधायक रहे भाजपा के 'बाहुबली' ने उसी लोकसभा सीट पर ठोकी दावेदारी, जहां 5 लाख से ज्यादा वोटों से जीते थे मोदी; चल रहे हैं 9 केस फिर भी सूबे में 3 बार सरकार बनवाई

परेश रावल पर भी उठी थीं ​उंगली
उधर, अहमदाबाद पूर्व की सिट पर फिल्म स्टार परेश रावल सांसद हैं। परेशन के लिए पिछले साल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पोस्टर्स निकाले थे। जिनमें लिखा था कि अहमदाबाद के सांसद खो गये है, उसका पता देने वाले को 21 हजार रुपये का इनाम मिलेगा। इसके पीछे का कारण कांग्रेस ने यह बताया था कि परेश अहमदाबाद नहीं आते। केवल मुंबई में फिल्म की शूटिंग में व्यस्त रहते हैं। हालांकि, परेश ने ​स्थिति पर काबू पा लिया।

गुजरात: जिन पंचायतों पर है कांग्रेस का कब्जा, उन्हें छीनने भाजपा ने 'आशा' से लगाया एड़ी-चोटी तक का जोरगुजरात: जिन पंचायतों पर है कांग्रेस का कब्जा, उन्हें छीनने भाजपा ने 'आशा' से लगाया एड़ी-चोटी तक का जोर

Comments
English summary
Posters showing on ahmedabad streets against MP Kirit Premjibhai Solanki
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X