गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

PM मोदी की मां हीराबा ने अपनी निजी बचत से कोरोना पीड़ितों के लिए दिए 25 ​हजार रुपए

Google Oneindia News

गांधीनगर। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने एवं इससे पीड़ित लोगों की सहायता के लिए गठित 'प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपातकालीन स्थिति निधि में राहत' (पीएम-केयर्स) कोष में अब कई गणमान्य हस्तियां अनुदान दे चुकी हैं। इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा भी शामिल हैं। हीराबा ने अपनी निजी बचत से इस कोष के लिए 25000 रुपये दान किया है। उन्होंने कोरोना महामारी के जल्द ही दूर होने के लिए प्रार्थना की। वे 98 साल की आयु को पार कर चुकी हैं। इन दिनों वह राजधानी गांधीनगर के ही निकट नरेंद्र मोदी के एक भाई के साथ रहती हैं।

Recommended Video

Coronavirus: PM Modi की मां ने 'PM केयर्स फंड' में दिए इतने रुपये दान | वनइंडिया हिंदी
प्रधानमंत्री मोदी ने किया PM-CARES का गठन

प्रधानमंत्री मोदी ने किया PM-CARES का गठन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपातकालीन स्थिति निधि में राहत' (PM-CARES फंड) कोष की स्थापना हाल ही की है। उन्होंने खुद इस बारे में लोगों से आग्रह किया। कहा कि यह मेरे साथी भारतीयों से मेरी अपील है कि वे कृपया कर पीएम-केयर्स फंड में योगदान करें। यह फंड आगे भी आने वाले समय में इसी तरह की संकटपूर्ण स्थितियों से सामना करने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि 'पीएम-केयर्स फंड' छोटे से छोटे दान को भी स्वीकार करता है। यह आपदा प्रबंधन क्षमताओं को मजबूत करेगा और नागरिकों की सुरक्षा पर अनुसंधान को प्रोत्साहित करेगा। उन्होंने कहा कि आइए हम भारत को स्वस्थ बनाने और अपनी भावी पीढ़ियों को अधिक समृद्ध बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।

‘पीएम केयर्स फंड' में यूं कर सकते दान

‘पीएम केयर्स फंड' में यूं कर सकते दान

आप (नागरिक और संगठन यानी कोई भी) सरकारी वेबसाइट pmindia.gov.in पर जा सकते हैं और निम्नलिखित विवरणों का उपयोग करके ‘पीएम केयर्स फंड' में दान कर सकते हैं।

खाते का नाम: PM CARES
खाता संख्या: 2121PM20202
IFSC Code: SBIN0000691
Swift Code: SBININBB104
बैंक और शाखा का नाम: भारतीय स्टेट बैंक, नई दिल्ली मुख्य शाखा
यूपीआई आईडी: pmcares@sbi

भुगतान के निम्नलिखित माध्यम वेबसाइट pmindia.gov.in पर उपलब्ध हैं-

भुगतान के निम्नलिखित माध्यम वेबसाइट pmindia.gov.in पर उपलब्ध हैं-

डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड
इंटरनेट बैंकिंग
यूपीआई (भीम, फोनपे, अमेजन पे, गूगल पे, पेटीएम, मोबिक्विक)
RTGS/NEFT
इस कोष में दी जाने वाली दान राशि पर धारा-80 (जी) के तहत आयकर से छूट दी जाएगी।

गुजरात में माता-पिता दोनों ही निकले कोरोना पॉजीटिव, 5 साल की बेटी निगेटिव, सवाल उपजा- उस अकेली को संभालेगा कौन?गुजरात में माता-पिता दोनों ही निकले कोरोना पॉजीटिव, 5 साल की बेटी निगेटिव, सवाल उपजा- उस अकेली को संभालेगा कौन?

Comments
English summary
PM modi mother heeraben donates 25 thousand rupees to PM CARES Fund
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X