गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात में पाटीदार फिर हो रहे गोलबंद, हार्दिक पटेल नहीं इस बार इन्होंने उठाया आंदोलन का जिम्मा

Google Oneindia News

gujarat politics news in hindi, गांधीनगर। गुजरात में पाटीदार समाज फिर एक आंदोलन की राह पर है। इस बार आंदोलन की अगुवाई हार्दिक पटेल नहीं, लालजी पटेल करने जा रहे हैं। इस आंदोलन का केंद्र महेसाणा जिला होगा। पाटीदार नेताओं ने यहीं एक बैठक में अपने प्रस्तावित आंदोलन की रूपरेखा तैयार की है, इसलिए लिए बैठक में समाज के नेता अलग-अलग स्थानों से जुटे थे। राज्य में पाटीदारों ने हार्दिक पटेल की अगुवाई में आरक्षण आंदोलन को 2015 में शुरू किया था, तब लालजी पटेल ने सरदार पटेल ग्रुप की रचना की थी। हालांकि, हार्दिक से अलग होने के बाद वह फिर पाटीदारों के साथ आ डटे हैं।

patidar reservation agitation once again in gujarat

कई पाटीदार नेताओं का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार ने आर्थिक पिछड़े स्वर्णों के लिये 10 प्रतिशत आंदोलन की घोषणा की थी, तब हार्दिक पटेल ने अपना आरक्षण आंदोलन वापस ले लिया था, लेकिन लालजी पटेल के ग्रुप ने इस ज्वाला को बरकरार रखा है। यही वजह है कि आंदोलन एक बार फिर शुरू होने जा रहा है और इस बार लालजी पाटीदारों पर हो रहे अन्याय की दुहाई देंगे। उन्होंने सरकार के ख़िलाफ़ लड़ने का निर्णय लिया है। एसपीजी की बैठक में लालजी पटेल द्वारा चार मुद्दों की मांग की गई है।

patidar reservation agitation once again in gujarat

पाटीदारों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसपीजी के अध्यक्ष लालजी पटेल ने कहा कि चुनाव परिणाम के तुरंत बाद आंदोलनकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।' गुजरात के पाटीदार युवा फाउंडेशन के अध्यक्ष जगदीश पटेल ने भी कार्यक्रम में समर्थन की घोषणा की। बैठक के चार-सूत्रीय एजेंडे के अलावा पाटीदार आरक्षण आंदोलन के दौरान शहीदों के परिवारों को रोजगार देने, पुलिस दमन में उचित कार्रवाई करने और जेल में बंध युवा पाटीदार कैदियों की रिहाई की मांग सहित पाटीदारों के खिलाफ शिकायतों को वापस लेने की मांग प्रमुखता में रहीं।

पढ़ें: मिलिए, ये हैं गुजरात की निशिता राजपूत, अब पढ़ाएंगी 10,000 बेटियों को, 8 साल से कर रहीं नेकीपढ़ें: मिलिए, ये हैं गुजरात की निशिता राजपूत, अब पढ़ाएंगी 10,000 बेटियों को, 8 साल से कर रहीं नेकी

Comments
English summary
patidar reservation agitation once again in gujarat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X