गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

नया साल सेलिब्रेट करने के लिए स्टैच्यू ऑफ यूनिटी हाउसफुल, भीड़ इतनी कि ठहरने को जगह नहीं मिल रही

Google Oneindia News

गांधीनगर. नया साल 2020 शुरू होने वाला है। 2019 की विदाई और नववर्ष के स्वागत के लिए गुजरात के पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों का जमावड़ा लगा है। खासतौर पर, 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' तो हाउसफुल हो गया है। यहां लोगों की इतनी भीड़ है, कि ठहरने को जगह मिलना मुश्किल हो गया है। पर्यटकों को होटल या रूम नहीं मिल पा रहे। खाने-पीने की चीजें महंगी मिल रही हैं। स्टैच्यू के नजदीकी रेजीडेंसी बिल्डिंग्स में बुकिंग हो चुकी हैं। हाल ही बनी नई थ्री स्टार होटल के भी सभी रूम की बुकिंग हो चुकी है। कुछ किमी दूर बने टैंट हाउस भी पर्यटकों से भरे हुए हैं।ये सब देखकर लग रहा है कि आगामी 5 वर्षों में ही 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' देश में सर्वाधिक डेस्टिनेशन हो जाएगा। क्योंकि, सरकार के 30 प्रोजेक्ट ऐसे चल रहे हैं, जिनका ताल्लुक टूरिज्म इंडस्ट्री से ही है। 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' के निकट ही जू, स्विमिंग पूल, फाइव स्टार होटल, रेस्तरां, वाइल्डलाइफ सफारी और गार्डन सब विकसित किए जा रहे हैं।

नया साल मनाने लाखों लोग केवडिया पहुंचे

नया साल मनाने लाखों लोग केवडिया पहुंचे

संवाददाता के अनुसार, दिसंबर के अंतिम सप्ताह में, पर्यटकों की आमद इतनी बढ़ गई है कि साल के आखिरी दिन यानी, 31 दिसंबर को पर्यटकों के ठहरने के लिए कोई जगह नहीं है। सभी होटल और टेंट भरे हुए हैं। 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चार दौरों के बाद से, गुजरात और बाहरी राज्यों के पर्यटकों ने इस स्थल को देखने के लिये कतार लगा दीं।

संगीतमय रात के साथ डांस के भी आयोजन

संगीतमय रात के साथ डांस के भी आयोजन

पहली बार, मध्य गुजरात के कैवडिया क्षेत्र में एक तीन-सितारा रमाडा एनकोर लॉन्च किया गया है, जहां नए साल का स्वागत करने के लिए एक 31 दिसंबर को डांस पार्टी का आयोजन किया गया है। नर्मदा टेंट सिटी में सभी टेंटों की बुकिंग पूरी हो चुकी है। नर्मदा जिले में कैवडिया कॉलोनी के आसपास के होटल और रिसॉर्ट भी भरे हुए हैं। नए खुले होटल रमाडा में रात के खाने और संगीतमय रात के साथ कपल डांस का भी आयोजन किया गया है।

सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय एकता ट्रस्ट की कमाई बढ़ी

सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय एकता ट्रस्ट की कमाई बढ़ी

नर्मदा विभाग के सूत्रों ने बताया कि, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देखने के लिए चार दिनों में 1.25 लाख पर्यटक पहुंचे हैं। इन चार दिनों में, सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय एकता ट्रस्ट ने 2.31 करोड़ रुपये कमाए। टिकट-चेकिंग बारकोड मशीनें भी खराब हो चुकी थीं।

वर्ष के अंतिम सप्ताह में 1.25 लाख पर्यटक आए

वर्ष के अंतिम सप्ताह में 1.25 लाख पर्यटक आए

सामान्य दिन में, प्रतिदिन 10,000 लोग सरदार पटेल की इस प्रतिमा को देखने आते हैं, लेकिन अब तक वर्ष के अंतिम सप्ताह में 1.25 लाख पर्यटक आ चुके हैं।

एक दिन में 25000 से अधिक पर्यटक आए

एक दिन में 25000 से अधिक पर्यटक आए

इतने सारे पर्यटक 31 दिसंबर के कार्यक्रम का आनंद लेने के लिए आए हैं, कि अब होटल या टेंट सिटी में भी जगह नहीं हैं। इस सप्ताह एक दिन में 25000 से अधिक पर्यटक आए।

पार्किंग ऑपरेटरों ने 3 करोड़ रुपये कमाए

पार्किंग ऑपरेटरों ने 3 करोड़ रुपये कमाए

इस स्थान पर, पार्किंग ऑपरेटरों ने पहले ही वर्ष में 3 करोड़ रुपये कमाए। केवडिया के इस स्थान पर मोटरकार के लिये 150 रुपये और बस के लिये 300 रुपये का पार्किंग शुल्क लिया जाता है।

पढ़ें: अब स्टैच्यू ऑफ यूनिटी आने वाले ले सकेंगे शराब का लुत्फ, इसके लिए सरकार कानून संशोधित करेगीपढ़ें: अब स्टैच्यू ऑफ यूनिटी आने वाले ले सकेंगे शराब का लुत्फ, इसके लिए सरकार कानून संशोधित करेगी

Comments
English summary
New year 2020 Celebration : Look away, The Statue of Unity housefull at gujarat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X