गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

VIDEO: देश में एक बार फिर मोदी सरकार, खुश होकर मां हीराबेन बोलीं- 'आप सभी का धन्यवाद'

Google Oneindia News

Recommended Video

Lok Sabha Result 2019 : Modi की Mother ने बेटे की जीत पर देश को कहा शुक्रिया | वनइंडिया हिंदी

Lok sabha election results 2019 News, गांधीनगर। 17वीं लोकसभा के चुनाव के जो परिणाम जारी हो रहे हैं, उनके अनुसार भारत के इतिहास में पहली बार बहुमत के साथ किसी गैर-कांग्रेसी दल की सत्ता में दोबारा वापसी हुई है। भाजपा के गढ़ गुजरात राज्य में पार्टी फिर सभी 26 सीटों पर बढ़त में है। यहां वह 2014 जैसा क्लीन स्वीप करती दिख रही है। देशभर में भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए धड़े को 350 सीटें मिलने जा रही हैं। पिछले चुनाव में एनडीए को 336 सीटें मिली थीं। बतौर भाजपा के अगुआ नरेंद्र मोदी की बड़ी जीत के बीच उनकी मां हीराबेन गुरुवार को गांधीनगर में मीडिया के सामने आईं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा ने कहा 'थैंक्यू'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा ने कहा 'थैंक्यू'

हीराबेन ने गांधीनगर में अपने आवास के बाहर मीडिया कर्मियों को देख उनका आभार जताया। उनके आवास के बाहर 'मोदी, मोदी, मोदी..' का शोर गूंज रहा था। इस दौरान नरेंद्र मोदी के छोटे भाई अपनी मां और अन्य परिजनों के साथ लोगों का अभिवादन करते दिखते। हीराबेन ने हाथ जोड़कर लोगों को धन्यवाद कहा। बेटे (नरेंद्र मोदी) की बड़ी जीत वे काफी खुश दिखीं।

98 वर्ष की आयु में डाला था वोट, 100 से ज्यादा चुनावों में कर चुकीं मतदान

98 वर्ष की आयु में डाला था वोट, 100 से ज्यादा चुनावों में कर चुकीं मतदान

हीराबेन (हीराबा) ने लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण के तहत 23 अप्रैल को गांधीनगर में मतदान किया था। 98 वर्षीय हीराबेन को उनके छोटे बेटे पंकज मोदी वोट डलवाने के लिये पोलिंग बूथ तक लेकर गए थे। हीराबेन, पंकज मोदी के अलावा नरेंद्र मोदी के बड़े भाई सोमभाई मोदी ने भी मतदान किया था। हीराबेन के बारे में यह कहा जाता है कि वे किसी भी चुनाव में अपना वोट मिस नहीं करतीं, उन्होंने सूबे में हुए अबतक के हर चुनाव में वोट डाला है। यहां तक कि बढ़ती हुई उम्र भी उनके लिए बाधा नहीं बन पाई।

कहां रहती हैं मोदी की मां?

कहां रहती हैं मोदी की मां?

हीराबा मूल रूप से महेसाणा के वडनगर की हैं। यह नरेंद्र मोदी का भी गांव है। इसे सबसे विकसित गांव के तौर पर पहचान मिली हुई है। हीराबा बीते कुछ वर्षों से गुजरात की राजधानी गांधीनगर में अपने छोटे बेटे के साथ रहती हैं। मोदी से जब गुजरात के मुख्यमंत्री बने हैं तब से उनके पास नहीं रह पाए। हालांकि, वे अपने जन्मदिन पर और चुनाव से पहले हीराबा से आशीर्वाद लेने जाते हैं। नरेंद्र मोदी के भाई पंकज मोदी का कहना है कि उनकी मां के अब भी दांत निकल रहे हैं। घर का काम वह खुद ही करती हैं। उनकी याददाश्त कमजोर हुई है, मगर उनको कोई बीमारी नहीं है। वह खुद चल-फिर लेती हैं।

वोटिंग से पहले भी मां से मिले थे मोदी, हीराबेन ने दिया था 501 का शगुन

वोटिंग से पहले भी मां से मिले थे मोदी, हीराबेन ने दिया था 501 का शगुन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब अपना वोट डालने गुजरात गए तो मतदान करने से पहले उन्होंने मां हीराबा गांधीनगर स्थित आवास पर मुलाकात की थी। उन्होंने पैर छूकर मां का आशीर्वाद लिया था। उनकी मां ने उनके माथे पर तिलक लगाकर स्वागत किया और मुंह भी मीठा किया। हीराबेन ने उन्हें नारियल, 501 रुपए और मिश्री भेंट की। इस बार वह फिर जीत कर प्रधानमंत्री बनने वाले हैं तो मां बहुत खुश हैं।

<em>पढ़ें: 98 साल की हो चुकीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा ने डाला वोट, छोटे बेटे के साथ आईं थीं पोलिंग बूथ</em>पढ़ें: 98 साल की हो चुकीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा ने डाला वोट, छोटे बेटे के साथ आईं थीं पोलिंग बूथ

जब प्रधानमंत्री बनने के बाद आर्शीवाद लेने आए मोदी

जब प्रधानमंत्री बनने के बाद आर्शीवाद लेने आए मोदी

वर्ष 2014 में भाजपा और उसके सहयोगी दलों ने कुल 336 सीटें जीतीं। इस तरह एनडीए को पूरे देश में 20 करोड़ से भी ज्यादा वोट मिले। बहुमत मिलने के बाद नरेंद्र मोदी जब गुजरात गए तो अपनी मां को मिलने गांधीनगर आए। जहां उन्होंने फिर से उनका आशीर्वाद लिया था। इतना ही नहीं, वे हीराबा को प्राइम मिनिस्टर हाउस भी ले गये थे, जहां हीराबा ने कुछ दिन भी व्यतीत किए। उस वक्त मोदी की अपनी मां के साथ की तस्वीरें वायरल हुई थीं, जो दुनियाभर में सराही गईं।

भारत के इस राज्य में 8 हजार वोटरों की उम्र 100 साल, 5 लाख ऐसे जिनकी आयु है 80 साल के पारभारत के इस राज्य में 8 हजार वोटरों की उम्र 100 साल, 5 लाख ऐसे जिनकी आयु है 80 साल के पार

इस सीट से भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की किस्मत दांव पर थी

इस सीट से भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की किस्मत दांव पर थी

गांधीनगर लोकसभा सीट से भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अपने करियर का पहला लोकसभा चुनाव लड़ा है। ऐसे में गुजरात राज्य की लोकसभा सीटों पर पार्टी को जीत दर्ज कराना उनकी परीक्षा की घड़ी थी। चुनाव के नतीजे अच्छे आना भाजपा के लिए इसलिए भी जरूरी था क्योंकि खुद अमित शाह की किस्मत दांव पर लगी थी, जिन्होंने इस बार गांधीनगर सीट से लालकृष्ण आडवाणी को रिप्लेस किया है। दूसरे, गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृहराज्य भी है।

पढ़ें: जब वोट डालने गुजरात आए PM मोदी तो मां ने किया था वेलकम, मिश्री खिलाकर लाल शॉल गिफ्ट कीपढ़ें: जब वोट डालने गुजरात आए PM मोदी तो मां ने किया था वेलकम, मिश्री खिलाकर लाल शॉल गिफ्ट की

सभी 26 सीटों पर तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान हुआ

सभी 26 सीटों पर तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान हुआ

पिछले चुनाव में गुजरात के अप्रत्याशित परिणाम से पिछली बार बीजेपी ने सबको चौंका दिया था। 2014 में गुजरात में कांग्रेस के हाथ एक भी सीट नहीं लगी थी। पिछले लोकसभा चुनाव की तरह ही गुजरात में इस बार भी बीजेपी की ही सरकार है, मगर सियासी समीकरण थोड़े से बदले हैं। राज्य की सभी 26 सीटों पर तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान हुआ था।

देखें वीडियो, यहां लोकसभा चुनाव की मतगणना में तैनात हैं 2 लंगूर, सुरक्षा की खातिर किया गया बंदोबस्तदेखें वीडियो, यहां लोकसभा चुनाव की मतगणना में तैनात हैं 2 लंगूर, सुरक्षा की खातिर किया गया बंदोबस्त

Comments
English summary
Gujarat: Narendra Modi's mother Heeraben give greets during LS election results
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X