गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

9वीं वाइब्रेंट गुजरात समिट: मुकेश अंबानी का ऐलान, रेडी है 5G नेटवर्क, लाएंगे ई-कॉमर्स

Google Oneindia News

Gujarat news, गांधीनगर। 9वीं वाइब्रेंट गुजरात इन्‍वेस्‍टमेंट समिट में रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख मुकेश अंबानी ने कहा है कि वे देश में ई-कॉमर्स परिचालन शुरू करेंगे। 4जी सर्विस के बाद कंपनी के 5जी नेटवर्क भी तैयार हैं। इसके लिए उनके समूह की कंपनियां रिलायंस रिटेल और रिलायंस जियो इन्फोकॉम संयुक्त रूप से काम करेंगी। अंबानी ने ऐलान किया कि ई-कॉमर्स परिचालन प्राप्त करने वाला गुजरात ही पहला राज्य होगा।

गुजरात को समृद्ध करेंगे: मुकेश अंबानी

गुजरात को समृद्ध करेंगे: मुकेश अंबानी

समिट को संबोधित करते हुए आरआईएल चीफ ने कहा, गुजरात राज्य में 12 लाख छोटे विक्रेता और दुकानदार हैं, हमारा उनको समृद्ध करने का प्लान है, जो भारत में 3 करोड़ से अधिक समुदाय का हिस्सा हैं।'' वहीं, माना जा रहा है कि ऑनलाइन बाजार में प्रवेश करने वाले मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली दिग्गज कंपनी देश के 2 लाख करोड़ रुपये के ई-कॉमर्स व्यापार को प्रभावित करेगी। मुकेश अंबानी ने जुलाई 2018 में कंपनी के वार्षिक शेयरधारकों की बैठक में कहा था कि रिलायंस ने हाइब्रिड, ऑनलाइन-टू-ऑफलाइन नए कॉमर्स प्लेटफॉर्म बनाने में सबसे बड़ा विकास अवसर देखा है।

'भारतीयों द्वारा नियंत्रित होना चाहिए डेटा'

'भारतीयों द्वारा नियंत्रित होना चाहिए डेटा'

वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन में अपने भाषण में, मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस जियो पूरी तरह से डिजिटल गुजरात बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और इसका नेटवर्क पूरी तरह से 5G तैयार है। मुकेश अंबानी ने कहा कि वह स्थानीय रूप से डेटा संग्रहीत करने के पक्ष में हैं। भारत के डेटा को भारतीय लोगों द्वारा नियंत्रित करना चाहिये, कोई कॉरपोरेट्स विशेष रूप से वैश्विक होना नहीं चाहिये।

9वीं वाइब्रेंट गुजरात समिट में न अमेरिका और न ही ब्रिटेन बना पार्टनर, इन 3 देशों बिना वाइब्रेंसी नहीं!9वीं वाइब्रेंट गुजरात समिट में न अमेरिका और न ही ब्रिटेन बना पार्टनर, इन 3 देशों बिना वाइब्रेंसी नहीं!

'पीडीपीयू गुजरात के शीर्ष विश्वविद्यालयों में से एक बना'

'पीडीपीयू गुजरात के शीर्ष विश्वविद्यालयों में से एक बना'

अंबानी ने यह भी कहा कि गांधीनगर स्थित पंडित दीनदयाल विश्वविद्यालय-पीडीपीयू में आज 5000 से अधिक छात्र हैं। कुछ ही समय में, पीडीपीयू गुजरात के शीर्ष विश्वविद्यालयों में से एक बन गया। रिलायंस फाउंडेशन ने 150 करोड़ रुपये के निवेश को पीडीपीयू को और भी मजबूत और अंतरराष्ट्रीय ख्याति का संस्थान बनाने के लिए प्रतिबद्ध किया है।

मुंबई जैसा गुजरात में भी बी-टाउन बसाना चाहते थे मोदी, एक्टर्स ने की बड़ी-बड़ी बातें, जानें 8 साल से अब तक क्या-क्या हुआमुंबई जैसा गुजरात में भी बी-टाउन बसाना चाहते थे मोदी, एक्टर्स ने की बड़ी-बड़ी बातें, जानें 8 साल से अब तक क्या-क्या हुआ

Comments
English summary
Mukesh Ambani at Vibrant Gujarat 2019: RIL to double investments, has new e-commerce plan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X