गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात: नए साल पर पुलिस ने इतने शराबी पकड़े कि नहीं बची जेल में जगह!

Google Oneindia News

Gandhinagar news, गांधीनगर। साल के आखरी दिन 31 दिसंबर को नये साल के जश्न के दौरान गुजरात के अहमदाबाद, सुरत, वलसाड, वडोदरा, पालनपुर, गांधीनगर, राजकोट सहित अलग-अलग शहर से 2500 से ज्यादा शराबी पकड़े गये हैं। पुलिस ने केवल शहरों को ही नहीं, गुजरात में आनेवाली चेकपोस्ट पर भी तलाशी अभियान चलाया था। कई युवक और युवतियां राजस्थान बोर्डर से गुजरात में आने के वक्त पकड़े गये थे। वो लोग राजस्थान में शराब का सेवन करके गुजरात आये थे।

Many drunkers arrested in Gujarat before New year

नए साल के जश्न के दौरान वलसाड जिले में महिलाओं सहित 650 लोगों को नशे की हालत में पुलिस ने पकड़ा था। शराब को लेकर पूरे थाने में हड़कंप मच गया, क्योंकि पुलिस थाने में इन लोगों को रखने के लिये जगह नहीं थी। पुलिस ने वलसाड, पारडी, वापी, उमरगाम इलाके में जांच की थी। वापी टाउन से 152, पारडी में 205 और वलसाड सिटी में 60 लोगों को पुलिस ने शराब पीते हुए पकड़ा था।

Many drunkers arrested in Gujarat before New year

सूरत के पास ही केंद्र शासित राज्य दमन और दीव है, वहां से शराब पीकर सूरत और साउथ गुजरात में घुसनेवाले लोंगो को भी पुलिस ने पकडा था। पुलिस ने शराब का सेवन करने के बाद नशे की हालत में वलसाड में प्रवेश करने वाले लोगों को भी गिरफ्तार किया। उमरगाम और पारडी में पटियाला चेकपोस्ट के पास नशे की हालत में भी लोंग पकडे गये थे। पुलिस ने चिखली के वीकेंड होम में छापे मारे और रेड में लगभग 30 महिलाएं और पुरुष तेजी से भागे थे लेकिन सभी लोगों को पकड के चिखली पुलिस स्टेशन ले जाया गया और पुलिस ने उनका मेडिकल चेकअप कराया था।

इसके अलावा 31 दिसंबर की मध्यरात्रि को पुलिस ने अहमदाबाद शहर से 200 से अधिक लोगों को नशे की हालत में पकड़ लिया था। अधिकांश सरदार ने नगर क्षेत्र के 24 लोगों को पकडा था। अहमदाबाद में सेक्टर 1 में 100 से अधिक लोग और सेक्टर दो से 170 से अधिक लोग गिरफ्तार किए गए। शहर में एसजी हाइवे पर वाहन चेकिंग के दौरान लोगों को नशे की हालत में पकड़ा गया है। सूरत पुलिस ने 190 से अधिक शराबी को भी हिरासत में लिया था जिसमे 170 लोग नशे में गाड़ी चलाते हुए पकड़े गए थे। सौराष्ट्र के विभिन्न इलाको से भी नशे की हालत में लोग पकड़े गये थे। नोर्थ गुजरात के थराद डिवीजन के 6 पुलिस स्टेशन क्षेत्र में खइ लोंगो के खिलाफ कार्रवाई की थी और धानेरा, वाव, पंथवाड़ा मवासी सहित 6 डिवीजनों से 250 युवाओं को गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ें- गुजरात में सरकार बसा रही 'मिनी इंडिया', दूसरे राज्यों को भी बुलावा, जानिए क्या होंगी खासियतें

Comments
English summary
Many drunkers arrested in Gujarat before New year
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X