गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'महा' चक्रवात का रूख बदला, गुजरात के तटीय हिस्से प्रभावित हुए, अब 11 से 15 नवम्बर को लगेगा मेला

Google Oneindia News

गांधीनगर। "महा" चक्रवात गुजरात पहुंचने के पहले ही कमजोर पड़ गया। चक्रवात का रुख दूसरी ओर हो गया, इस दौरान उसका आखिरी सिरा सोरठ के समुद्री तट से होकर गुजरा। सोरठ के प्रभावित होने पर अब यहां आयोजित कार्तिक पूर्णिमा का मेला 11 से 15 नवम्बर तक लग पाएगा। समितियों ने इसे इन्हीं तारीखों के बीच आयोजित करने का निर्णय लिया है। मौसम विभाग की ओर से शुक्रवार को बताया गया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में और महा चक्रवात के अवशेष के रूप में कम दबाव क्षेत्र के साथ वर्षा की संभावना है। वर्षा हुई भी। हालांकि, चक्रवात जैसे-जैसे गुजरात की ओर बढ़ा, उसकी गति कम होती चली गई। उसका रूख भी बदलने लगा। वह अरब सागर के ऊपर कम दबाव वाले क्षेत्र के रूप में स्थित था। इसके बाद अरब सागर से आर्द्र हवाएं गुजरात एवं मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में नमी लाने लगीं।

Maha Cyclone Spares Gujarat

14 नवंबर तक मौसम के शुष्क रहने के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवात के गुजरने के उपरांत 9 से 14 नवंबर तक मौसम के शुष्क रहने की संभावना है। मौसम में नमी आने और हल्की बारिश के कारण तापमान में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। बीते पांच दिनों के तापमान पर नजर डालें तो दिन के तापमान में तीन डिग्री की गिरावट आई है और रात का पारा 0.6 डिग्री बढ़ा है।

Maha Cyclone Spares Gujarat

अब मेला भी 15 नवम्बर तक आयोजित होगा
वहीं, चक्रवात आने के बाद गिर-सोमनाथ जिला प्रशासन और सोमनाथ ट्रस्ट की बैठक में तय किया गया कि कार्तिक पूर्णिमा का मेला पीछे हटाना होगा। जिसे 11 से 15 नवम्बर तक आयोजित किए जाने पर सहमति बनी। पहले यह मेला 8 नवम्बर से होना तय था, मगर चक्रवात के कारण टालना पड़ा।

पढ़ें: महा चक्रवात से गुजरात के 15 जिलों में बारिश, 24 घंटों में दिल्ली-हरियाणा के ऊपर भी बरसेंगे मेघपढ़ें: महा चक्रवात से गुजरात के 15 जिलों में बारिश, 24 घंटों में दिल्ली-हरियाणा के ऊपर भी बरसेंगे मेघ

Comments
English summary
'Maha' Cyclone Spares Gujarat, but Kartiki purnima fair will held on 11 to 15 november in somnath
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X