गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

इस सीट पर जब भी प्रधानमंत्री ने किया प्रचार तो हार गया उनका उम्मीदवार, क्या इस बार टूटेगी परंपरा

Google Oneindia News

Gujarat News in Hindi, गांधीनगर। गुजरात की जूनागढ़ लोकसभा सीट से जुड़ी खास परंपरा रही है कि जब-जब प्रधानमंत्री प्रचार के लिए यहां आए तो सत्ताधारी पार्टी के उम्मीदवार की चुनाव में हार हुई। इस सीट का गठन 70 के दशक में हुआ था, तब से यह क्रम चला आ रहा है। जब प्रधानमंत्री इंदिरा थीं, तो उन्होंने यहां कांग्रेस उम्मीदवार के लिए प्रचार किया था। वह हार गया। इसके बाद राजीव गांधी ने भी बतौर प्रधानमंत्री यहां रैली की तो भी कांग्रेस उम्मीदवार हार गया।

इस सीट पर प्रधानमंत्री ने किया प्रचार तो हार गए उनके उम्मीदवार

इस सीट पर प्रधानमंत्री ने किया प्रचार तो हार गए उनके उम्मीदवार

इस बार जबकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और उन्होंने जूनागढ़ में हाल ही भाजपा प्रत्याशी के लिए जनसभा की, तो ऐसी अटकलें हैं कि जूनागढ़ के भाजपा उम्मीदवार राजेश चुडासमा चुनाव हार जाएंगे। जबकि, आमतौर पर ये माना जाता है कि जब भी प्रधानमंत्री अपने उम्मीदवार के लिए प्रचार करते आते हैं तो वो सीट उम्मीदवार को चुनाव में अच्छा परिणाम देती है। मगर, जूनागढ़ सीट पर उलटा होता रहा है।

ऐसे बन गया क्रम कि नहीं टूटा, अब मोदी की परख

ऐसे बन गया क्रम कि नहीं टूटा, अब मोदी की परख

1970 के दौर से जब इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्री रहते जूनागढ़ में प्रचार करने के बावजूद कांग्रेस प्रत्याशी हारे तो यह एक क्रम बन गया कि प्रधानमंत्री यहां आए तो भी प्रत्याशी की हार हो जाए। इंदिरा के बाद जब 1989 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री राजीव गांधी कांग्रेस के मोहनभाई पटेल के लिए प्रचार करने आए तो वे जनता दल के गोविंद शेखडा से हार गए। हार की इस परंपरा पर जूनागढ़ कांग्रेस के स्थानीय विधायक भीखाभाई जोशी का कहना है कि 2017 के विधानसभा चुनाव में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के लिये जूनागढ आए थे, तो मैंने उनके विधायक महेंद्र मशरू को हरा दिया था। जबकि, महेंद्र मशरू के बारे में यह बात रही थी कि वे कभी चुनाव नहीं हारे थे। वे छह बार जीतकर गुजरात विधानसभा में गए थे।

<strong>पढ़ें:</strong> 1984 तक रहा कांग्रेस का गुजरात में दबदबा, भाजपा के उदय के बाद ऐसे कम होता गया सबसे पुराने दल का रुतबापढ़ें: 1984 तक रहा कांग्रेस का गुजरात में दबदबा, भाजपा के उदय के बाद ऐसे कम होता गया सबसे पुराने दल का रुतबा

कांग्रेस को आशा- अब हमारा प्रत्याशी जीतेगा

कांग्रेस को आशा- अब हमारा प्रत्याशी जीतेगा

भीखाभाई जोषी कहते हैं कि इस बार 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पार्टी के उम्मीदवार राजेश चुडासमा को जिताने के लिए जूनागढ़ में जनसभा की, जबकि उन्हें अंदाजा होगा कि अगर मैंने जूनागढ़ में जनसभा की तो मेरा उम्मीदवार हार जाएगा। फिर भी वे जूनागढ़ आ गए। अब परिणाम आएगा तो पता चलेगा कि जूनागढ़ की परंपरा कायम रहती है या मोदी उसे तोड़ते हैं। मैं तो मानता हूं कि हमारे उम्मीदवार पुंजा-वंश जूनागढ़ से जीत जाएंगे।''

भाजपा-कांग्रेस के 5 उम्मीदवारों को छोड़कर गुजरात में बाकी सब करोड़पति, 70 करोड़ की है इस कांग्रेसी की संपत्तिभाजपा-कांग्रेस के 5 उम्मीदवारों को छोड़कर गुजरात में बाकी सब करोड़पति, 70 करोड़ की है इस कांग्रेसी की संपत्ति

वलसाड की भी ऐसी ही परंपरा

वलसाड की भी ऐसी ही परंपरा

गुजरात में वलसाड लोकसभा सीट ऐसी रही है कि जो उम्मीदवार चुनाव जीतता है, उसी की पार्टी की केंद्र में सरकार बनती है। ऐसी परंपरा जूनागढ़ की भी है, जब सत्तारूढ़ दल का प्रधानमंत्री अपनी पार्टी के उम्मीदवार के लिए चुनावी प्रचार के लिये आता है या जनसभा करता है तो उसका उम्मीदवार चुनाव हार जाता है।

<strong>पढ़ें:</strong><em> CM की पत्नी ने संभाली चुनावी जिम्मेदारी, धडुक ने बुलेट पर, पूनम ने घोड़े पर तो वसोया ने क्रिकेट खेलकर किया प्रचार</em>पढ़ें: CM की पत्नी ने संभाली चुनावी जिम्मेदारी, धडुक ने बुलेट पर, पूनम ने घोड़े पर तो वसोया ने क्रिकेट खेलकर किया प्रचार

Comments
English summary
lok sabha elections 2019: interesting tradition of junagadh seat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X