गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

लोग मोदीजी के चेहरे को देख वोट डालते हैं, मैं चुनाव नहीं लड़ रहा क्योंकि फिल्में बनाता हूं: परेश रावल

Google Oneindia News

Gujarat News, गांधीनगर। गुजरात में अहमदाबाद ईस्ट से सांसद एवं मशहूर एक्टर परेश रावल ने कहा है कि लोग मोदीजी के चेहरे को देखकर वोट डालते हैं। मैं साक्षी रहा हूं। अब मैं चुनाव नहीं लड़ रहा, क्योंकि मैंने पहले ही कहा था कि मुझे फिल्मों के काम से फुरसत नहीं मिल रही है।'
बता दें कि, भाजपा ने परेश रावल को दोबारा उम्मीदवार चुनने के बजाए अहमदाबाद ईस्ट सीट पर एक पाटीदार लीडर हसमुख पटेल को​ टिकट दिया है। उधर, कांग्रेस ने भी पाटीदार को ही उम्मीदवार बनाया है।

lok sabha elections 2019: actor paresh rawal statement on pm Modi

हसमुख पटेल अमराईवाडी से विधायक हैं, जब वे नामांकन दाखिल कर रहे थे, तब वहां परेश रावल भी मौजूद थे। मीडिया ने उनसे सवाल किए, तो वे जवाब देने लगे। इसी दौरान उन्होंने कहा कि मैं अपने लोकसभा विस्तार में ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहा था, क्योंकि फिल्मों के काम में व्यस्त चल रहा हूं।'' वहीं, परेश को लेकर स्थानीय भाजपा के कार्यकर्ताओं की राय भी थी कि इस बार उन्हें टिकट न दिया जाए।

पढ़ें: टिकट कटने से पहले ही परेश रावल ने चुनाव लड़ने से कर दिया था मना, जानिए कौन उतरा है अब अहमदाबाद ईस्ट सेपढ़ें: टिकट कटने से पहले ही परेश रावल ने चुनाव लड़ने से कर दिया था मना, जानिए कौन उतरा है अब अहमदाबाद ईस्ट से

lok sabha elections 2019: actor paresh rawal statement on pm Modi

परेश ने भाजपा को समर्थन के मुद्दे पर कहा कि मैं हमेशा राजनीति में नरेंद्र मोदी औऱ भाजपा का समर्थन करता रहूंगा। रावल ने स्पष्ट किया कि वह राजनीति के आदमी नहीं हैं। जब एक सांसद के रूप में पांच साल तक रहने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "मैं बहुत सकारात्मक हूं, मैंने राजनीति से बहुत कुछ सीखा है। सबसे पहले मैं कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं, मेरे कार्यकर्ताओं ने बहुत महेनत की। मैं उनका कर्जदार हूं। मैं खुश हूं, लेकिन जैसा कि मैंने पहले ही कहा था कि मुझे फिल्मों के काम से फुरसत मिल रही थी तो मैं थोड़े दिनों के लिये राजनीति में आया था।''

पढ़ें: 3.26 लाख वोटों से अहमदाबाद में जीते थे परेश रावल, इस बार क्यों करना पड़ा चुनाव लड़ने से इनकार?पढ़ें: 3.26 लाख वोटों से अहमदाबाद में जीते थे परेश रावल, इस बार क्यों करना पड़ा चुनाव लड़ने से इनकार?

अहमदाबाद ईस्ट के नए के उम्मीदवार हसमुख पटेल के बारे में परेश रावल ने कहा कि हसमुख भाई बड़े मार्जिन से लोकसभा का चुनाव जीतेंगे इसमें कोई संदेह नहीं है। वह अच्छे इंसान हैं। मुझे उनके व्यक्तित्व पर भरोसा है। मैं नरेंद्रभाई मोदी के नेतृत्व में भी विश्वास रखता हूं। लोग उनके चहरे को देखकर वोट डालते हैं।''

पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019 में गुजरात की सभी लोकसभा सीटों का जानिए हाल

Comments
English summary
lok sabha elections 2019: actor paresh rawal statement on pm Modi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X