गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पिता को बचाने के लिए खतरनाक जानवर से भिड़ गया बेटा, 10 मिनट तक लड़कर चंगुल से छुड़ाया

leopard-attacks-on-farmer-in-valsad-district-his-son-saved-him

Google Oneindia News

गांधीनगर। पशुओं को चराने जंगल गए एक किसान पर तेंदुए ने हमला कर दिया। किसान के साथ उसका छोटा बेटा भी था। तेंदुए से बचने के लिए दोनों वहां से भागने लगे। मगर, किसान तेंदुए के चंगुल में फंस गया। तेंदुए द्वारा पिता पर हमले किए जाने का पता किसान के बड़े बेटे को लगा। पिता को बचाने के लिए वह तेंदुए के सामने आ गया। उसने एक डंडा उठाया और तेंदुए की ओर बढ़ा। तेंदुआ भी गुर्राते हुए नाखून और दांतों से उन्हें (पिता-पुत्र) जख्म देने लगा। हालांकि, बेटे ने हार नहीं मानी और करीब 10 मिनट तक हुई लड़ाई के बाद तेंदुआ वहां से भाग खड़ा हुआ।

पहाड़ी इलाके में तेंदुए ने किया हमला

पहाड़ी इलाके में तेंदुए ने किया हमला

घटना गुजरात में वलसाड जिले की है। यहां धरमपुर तालुका के जमालिया गाँव में पहाड़ी पर देवराम पवार अपने पशुओं को चारा चराते थे। बीते रोज अचानक एक तेंदुआ (मादा) वहां आ धमका और किसान और उसके पशुओं को काट-खाने दौड़ा। यह देख देवराम अपने पुत्र दीपराज के साथ वहां से भागने लगे। मगर, तेंदुआ ने देवराम को पीछे से पकड़ लिया।

दूध लेकर लौट रहे भाई-बहन पर तेंदुए का हमला, 5 साल की बच्ची को मुंह में लिए फसल में छिपादूध लेकर लौट रहे भाई-बहन पर तेंदुए का हमला, 5 साल की बच्ची को मुंह में लिए फसल में छिपा

पिता को बचाने के लिए 10 मिनट तक लड़ा बेटा

पिता को बचाने के लिए 10 मिनट तक लड़ा बेटा

पिता के चपेट में आने का पता चलते ही देवराम का दूसरा बेटा रमेश वहां आ गया। तब रमेश ने तेंदुए से पिता को छुड़ाने की कोशिश की। डंडा देखकर तेंदुआ हड़बड़ा गया और वह करीब 10 मिनट तक पिता-पुत्र पर हमला करता रहा। इस बीच देवराम उसके चंगुल से छूटे तो रमेश ने पिता को अपनी ओर खींच लिया। तेंदुआ वहां से भाग निकला। जिसके बाद घायल देवराम को लेकर रमेश धरमपुर के अस्पताल पहुंचा, जहां उन्हें इलाज के लिए भर्ती किया गया।

पढ़ें: गांवों में घुसकर लड़कियों को निशाना बना रहा तेंदुआ, इस बार 7 साल की मासूम पर झपटापढ़ें: गांवों में घुसकर लड़कियों को निशाना बना रहा तेंदुआ, इस बार 7 साल की मासूम पर झपटा

तेंदुए के बारे में बताए जाने पर वनकर्मी ने यह कहा

तेंदुए के बारे में बताए जाने पर वनकर्मी ने यह कहा

देवराम का कहना था, बेटे की वजह से उनका जीवन बच गया। इससे ज्यादा अच्छा और क्या होगा कि एक पुत्र ने पिता को जंगली पशु से मुकाबला करके बचाया। मौके पर उन्हें देखने गांव के परिचित भी आ पहुंचे और रमेश की तारीफ करने लगे। उन्होंने वन विभाग को उस आदमखोर तेंदुए के बारे में बताया। वन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि कम होते जंगलों की वजह से हिंसक मानव बस्तियों की ओर आने लगे हैं।

पढ़ें: घर में घुस मां-बाप के सामने ही 2 साल के मासूम को नोंच खाया तेंदुआ, लगातार हमलों से फैली दहशतपढ़ें: घर में घुस मां-बाप के सामने ही 2 साल के मासूम को नोंच खाया तेंदुआ, लगातार हमलों से फैली दहशत

Comments
English summary
leopard attacks on farmer in valsad district of gujarat, his son saved him
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X