गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देखने पहुंचे 8 लाख से ज्यादा प्रवासी, 3 महीने में हुई इतनी कमाई

Google Oneindia News

Gujarat News, गांधीनगर। गुजरात में नर्मदा जिले में केवाड़िया गांव के निकट स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की स्टेच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) के लिए पर्यटकों की भीड़ आए रोज बढ़ती जा रही है। बीते तीन महीने में इसे देखने के लिए 8 लाख से ज्यादा प्रवासी पहुंचे। इन पर्यटकों के माध्यम से सरदार पटेल ट्रस्ट को 19 करोड़ रुपए का भारी राजस्व प्राप्त हुआ।

दुनियाभर के पटेल प्रेमी पहुंच रहे हैं यहां

दुनियाभर के पटेल प्रेमी पहुंच रहे हैं यहां

सरदार पटेल ट्रस्ट के से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक, स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के लिए पर्यटकों के बीच जबरदस्त् उत्साह देखने को ​मिल रहा है, जो कि प्रतिमा के अनावरण के बाद यहां आ रहे हैं। यह अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीते 31 अक्टूबर को पटेल की 143वीं जयंती हुआ था। लोगों की भीड़ इस कदर बढ़ जाती है कि छुट्टी के दिनों तो यहां मेले जैसा माहौल हो जाता है।

गुजरात में पर्यटकों के बीच पहली पसंद

गुजरात में पर्यटकों के बीच पहली पसंद

तीन महीने में 8.12 लाख पर्यटक पहुंचे। अब माना जा रहा है कि गुजरात आने वाले पर्यटकों के बीच स्टैच्यू ऑफ यूनिटी ही उनकी पहली पसंद बन गई है। वहीं, अंकों में कमाई का आंकड़ा बताते हुए सरदार वल्लभभाइ पटेल राष्ट्रीय एकता ट्रस्ट ने जानकारी दी कि 19,09,00,411 रुपये की कमाई हुई है। बीते तीन महीने में 80 दिन पर्यटकों के लिये खुला था।

महीने के हिसाब से पर्यटकों की पहुंच

महीने के हिसाब से पर्यटकों की पहुंच

महीना दिन पर्यटक कमाई (लाख में)
नवम्बर 27 2.79 लाख 6.38
दिसंबर 26 2.50 लाख 5.70
जनवरी 27 2.83 लाख 7.00

 गुजरात में थर्मल पावर प्लांट फेल, पवन ऊर्जा ने रिकॉर्ड तोड़े, बिजली उत्पादन बढ़ता देख खुश हुई सरकार गुजरात में थर्मल पावर प्लांट फेल, पवन ऊर्जा ने रिकॉर्ड तोड़े, बिजली उत्पादन बढ़ता देख खुश हुई सरकार

380 रुपए में कर सकते हैं पूरा सफर

380 रुपए में कर सकते हैं पूरा सफर

बता दें कि स्टेच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) के लिए बस से प्रतिमा तक का पूरा टिकट 380 रुपये का है। इसके अलावा, प्रतिमा को देखने के लिए पिछले दस दिनों से एक्सप्रेस टिकट शुरू किया गया है, जिसका दाम 1000 रुपये रखा गया है। जहां से कोई भी यात्री डायरेक्ट स्टैच्यू देख सकता है। जबकि, बांध द्वारा शुरू की गई नौका विहार सुविधा के लिए टिकट की कीमत 250 रुपये है।

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास हरियाणा भवन बनाने के लिए CM खट्टर ने की भूमि पूजा, गुजरात में ऐसा करने वाला पहला राज्य

हेलीकॉप्टर वाले टूरिस्ट्स के लिए इतना किराया

हेलीकॉप्टर वाले टूरिस्ट्स के लिए इतना किराया

हेलीकॉप्टर में बैठने के लिए पर्यटक का टिकट 2,900 रुपये रखा गया है। यात्रा का समय 10 मिनट होता है। हवाई यात्रा में पर्यटकों को एरियल व्यू, फ्लावर ओफ वेली, नर्मदा डेम और स्टेच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) दिखने को मिलता है। एक हेलिकॉप्टर में एक साथ कुल 7 पर्यटक बैठ सकते हैं।

लोकसभा चुनाव से पहले गुजरात कांग्रेस खतरे में, एक के बाद एक विधायकों के इस्तीफे, इस ताकतवर महिला का तो भाजपा ने टिकट भी पक्का कर दियालोकसभा चुनाव से पहले गुजरात कांग्रेस खतरे में, एक के बाद एक विधायकों के इस्तीफे, इस ताकतवर महिला का तो भाजपा ने टिकट भी पक्का कर दिया

Comments
English summary
know the Revenue from World's Tallest Sardar patel ''Statue Of Unity''
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X